नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट । महिलाएं विभिन्न प्रकार के कॉस्मेटिक्स अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए इस्तेमाल करती हैं, हालांकि कॉस्मेटिक्स चेहरे को सुंदर बनाता जरूर है , लेकिन इसके कई नुकसान भी है। एक रिसर्च के मुताबिक एक महिला लगभग 12 पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है, जिसमें 165 से भी अधिक अलग-अलग प्रकार के केमिकल्स प्रोडक्ट्स में पाए जाते हैं। कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे भी होते हैं जो चेहरे को अत्यधिक नुकसान पहुंचाते हैं। Parabeans , Phthalatesz, एसएलएस या एसएलएस, खनिज तेल , फॉर्मलडिहाइड बीएचटी यादी इत्यादि बहुत ही हार्मफुल केमिकल्स का कॉस्मेटिक में प्रयोग किया जाता है , जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होता है।
यह भी पढ़े … 4 फरवरी को होगा गंगूबाई का ट्रेलर रिलीज , अजय देवगन का पहला लुक आया सामने
हार्म्फलफुल केमीकल्स के कारण ऑर्गेनिक कॉस्मेटिक का ट्रेंड आजकल बाजारों में बढ़ चुका है , तथा महिलाएं ऑर्गेनिक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स को ही इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। चरक , डाबर , wow , आयुथवेदा , शुगर , जस्टहब्र्स बायोटिक , हर्बलएसेंस, लोटस , कामावेदा कुछ ऐसे ब्रांड्स है , जिनके प्रोडक्ट्स बाजार और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध होते हैं। एलोवेरा जेल, गुलाब जल , बेसन, दही, दूध, हल्दी इत्यादि प्रोडक्ट घर पर ही उपलब्ध होते हैं , जिसका इस्तेमाल महिलाएं करती हैं।
भारत में मिलने वाले कुछ प्रसिद्ध ब्यूटी ब्रांड्स जैसे कि लैक्मे , RENNE, RAVLON इत्यादि प्रोडक्टस में केमिकल की मात्रा बहुत ही अधिक मात्रा में पाई जाती है , जो चेहरे और शरीर के अन्य भागों के लिए बहुत ही हार्मफुल होती है। लिपस्टिक लगाना महिलाओं को बहुत ही ज्यादा पसंद होता है , लेकिन यदि आपकी लिपस्टिक में केमिकल की मात्रा बहुत अधिक हो तो ,आपको कैंसर तक का भी खतरा हो सकता है। तो वही कॉन्पैक्ट, फाउंडेशन, काजल इत्यादि प्रोडक्ट्स में भी parabean बहुत ही अधिक मात्रा में मिलती है। Flipkart , Amazon , Nykaa , Purple इत्यादि कुछ ऐसे वेबसाइट है , जहां मेकअप के के ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स उपलब्ध होते हैं ।