इन बीमारियों से जूझने वाले व्यक्तियों को काम करते-करते जल्दी हो जाती है थकान

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। आधुनिक दौर की भागदौड़ भरी जिंदगी ने लोगों का लाइफ स्टाइल खराब कर दिया है। जिसकी वजह से लोग जल्दी ही थकान महसूस करने लगते हैं। मौसम के अलावा खराब खानपान इसका कारण हो सकता है। वैसे तो थकान होना एक सामान्य बात है लेकिन लगातार थकान होना कई बीमारी योग का संकेत हो सकता है इसलिए अपने रहन-सहन की आदतों में सुधार कर लें और तरल पदार्थों का सेवन ज्यादा करें ताकि पोषक तत्वों से भरपूर विटामिंस मिनरल्स आपके शरीर में जाएं और आप को होने वाली लगातार थकान से राहत दिलाएं। यदि आपको लगातार थकान बनी हुई है तो इसके कारण आपको डायबिटीज रूम टॉयज अर्थराइटिस स्लीप एपनिया डिप्रेशन और एनीमिया जैसी बीमारी के लक्षण हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Morena News: विद्युत विभाग की लापरवाही से गई जान, ग्रामीणों ने लगाया जाम


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya