Relationship Tips : किसी भी रिश्ते को लंबे समय तक निभाने के लिए पार्टनर्स को एक-दूसरे के प्रति लॉयल होना बेहद जरूरी है। साथ ही जब आप किसी रिश्ते में जुड़ते हैं, तो आपको उनकी हर एक छोटी से बड़ी चीज का ख्याल रखना आपका नैतिक धर्म भी बन जाता है। किसी भी रिलेशनशिप में सुख हो या दुख एक दूसरे की केयर करना चाहिए। इससे आप दोनों का रिश्ता दिन-प्रतिदिन गहरा होता चला जाएगा। इन दिनों रिश्ते में वफादारी बेहद कम ही मिल पाती है क्योंकि कपल्स एक-दूसरे को लिमिटेड टाइम पीरियड तक डेट करते हैं। इसके बाद वह मूव ऑन कर जाते हैं। वहीं, इन दिनों माइक्रो चीटिंग शब्द काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे। साथ ही आपको इसके संकेत भी बताएंगे, जिससे आप भी यह पता लगा सकते हैं कि कहीं आपका पार्टनर भी तो माइक्रो चीटिंग नहीं कर रहा। आइए जानते हैं विस्तार से…
क्या है माइक्रो-चीटिंग?
माइक्रो-चीटिंग का मतलब है कि किसी रिश्ते में छोटे-छोटे ऐसे कदम उठाना, जो किसी अन्य व्यक्ति के साथ अनजाने में नज़दीकी बढ़ाते हैं। इसका मतलब है कि आप अपने मौजूदा पार्टनर से दूर जा रहे हैं और किसी और के करीब हो रहे हैं।
जानें इसके संकेत
- सोशल मीडिया पर किसी खास व्यक्ति को बार-बार लाइक और कमेंट करना, उनकी पोस्ट पर फ्लर्टी मैसेज भेजना आदि माइक्रो-चीटिंग की तरफ इशारा कर सकते हैं। अगर आपका पार्टनर ऐसा कर रहा है और आपको इससे असहज महसूस हो रहा है, तो बातचीत बहुत जरूरी है।
- अगर आपका पार्टनर अपने पूर्व प्रेमी से फोन पर बात करता है या उनसे चैटिंग करता है और ये बात आपसे छिपाता है, तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इससे रिश्ते में विश्वास की कमी हो जाती है। साथ ही यह भविष्य में गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है।
- अगर आपका पार्टनर अपनी हर परेशानी किसी और से शेयर करता है और आपसे नहीं, तो यह भी रिश्ते में दरार का संकेत माना जाता है। इसका मतलब है कि वह अपने रिलेशन से बाहर इमोशनल सपोर्ट खोज रहा है, जोकि रिश्ते के लिए लाभदायक नहीं माना जाता है।
- अगर आपके पसंद ना होने पर भी आपका पार्टनर लगातार किसी इंसान की खूबसूरती, सफलता या किसी भी बात की आपके सामने ही तारीफ करता है, तो इसका अर्थ यह है कि वह उस व्यक्ति की ओर आकर्षित हो रहा है। इससे आपके रिश्ते में तनाव पैदा हो सकता है।
- अगर आपका पार्टनर अचानक स्क्रीन लॉक करने लगे, फोन को आपसे दूर रखता है या कॉल हिस्ट्री डिलीट करता है, तो इससे भरोसे की कमी हो जाती है। इससे रिश्ते में शक पैदा हो जाता है।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)