भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। किसी भी रिलेशनशिप (Relationship) में हैं तो उसमें दोतरफा प्रेम, विश्वास और सम्मान होना चाहिए। लेकिन अगर किसी को ये महसूस हो कि उसके रिश्ते में कुछ गड़बड़ है, मेनिपुलेशन है तो ये रेड फ्लैग (Red flag) है। रेड फ्लैग यानी चेतावनी या संकेत जो आपको बताते हैं कि आप एक स्वस्थ रिश्ते में नहीं है। ऐसा महसूस होने पर और ऐसे संकेत मिलने पर इस तरह के रिश्ते से बाहर निकलना ही बेहतर है। अगर समय रहते सही फैसला नहीं किया तो ये टॉक्सिक रिलेशनशिप (toxic relationship) आपको बड़ी मुश्किल में डाल देगी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे कुछ रेड फ्लैग्स, जिन्हें भांपते ही सही फैसला ले लेना चाहिए।
हाथी पर भी चढ़ा इंसानों का रंग, बंद रेलवे फाटक को इस तरह किया पार
- अगर आपके पार्टनर का व्यवहार संदेहजनक हो और फिर भी वो डिमांड करे कि आप उसपर आंख मूंदकर भरोसा करें।
- अगर आपको दूसरे विकल्प के रूप में ट्रीट किया जा रहा हो और फिर भी आपसे पूरी निष्ठा की मांग हो।
- अगर आपका पार्टनर बात बात पर झूठ बोलता हो। आपको पता हो कि ये झूठ है लेकिन वो इसे सच साबित करने की कोशिश करे।
- अगर आपके साथ एक पॉकेट रिलेशनशिप रखें, मतलब लोगों के सामने अपना रिश्ता छिपाए और आपसे भी सीक्रेट रिलेशनशिप मेंटेन करने को कहे।
- अपनी गलती होने पर भी इल्ज़ाम आपपर डाल दे और हर बार आपको अपराधी महसूस कराने की कोशिश करे।
- आपके साथ बार बार खराब व्यवहार करे, आपका दिल दुखाए और फिर सिर्फ सॉरी बोलकर उम्मीद करे कि आप सारी तकलीफ भूल जाएं।
- आपको उनके साथ रहते हुए बार अपने आत्मसम्मान से समझौता करना पड़ता हो। हमेशा आपको कंट्रोल करने की कोशिश करे और आपको स्वतंत्र रूप से कोई निर्णय न लेने दे।
- अगर वो अहंकारी हो और उसके अहंकार के कारण हमेशा आपको झुकना पड़े। गलती चाहे जिसकी हो हमेशा आप ही माफी मांगे।
- अगर वो बहुत गुस्सैल हो और गुस्से में आपा खोकर आपके साथ किसी भी तरह की हिंसा करता हो।
- अगर वो ईर्ष्यालु हो और आपकी प्रोग्रेस या खुशी से जलते हो तो कतई स्वस्थ रिश्ता नहीं है।
- उनके साथ रहकर अगर आप इमोशनली और साइकलॉजिकली चुक जाने वाली फीलिंग महसूस करे तो ये एक रेड फ्लैग है।
- अगर उनके होने का आपके घरवालों और दोस्तों पर किसी भी तरह का नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा हो।