Reuse Bridal Lehenga Tips: हर दुल्हन अपनी शादी के दौरान अपने लुक को बेहतर बनाने की कोशिश करती है। इसके लिए वह फैशनेबल और अच्छे से अच्छा आउटफिट कैरी करती हैं। आउटफिट, मेकअप या फिर हेयर स्टाइल सबकुछ अप टू डेट होता है ताकि कहीं कोई कमी ना रह जाए। शादी वाले दिन पर यह सब अच्छा लगता है लेकिन इस दिन के बाद सारे महंगे आउटफिट वार्डरोब में रखे रह जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो हम आपको कुछ स्टाइलिंग आइडियाज देते हैं कि किस तरह से आप अपने वेडिंग आउटफिट को कस्टमाइज कर पहन सकती हैं और खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
यहां देखें Reuse Bridal Lehenga टिप्स
घटाएं आउटफिट का वजन
ब्राइडल लहंगा में डबल और ट्रिपल लेयर कैन-कैन लगाया जाता है ताकि वह खूबसूरत दिखें। इससे आउटफिट की खूबसूरती तो बढ़ती है लेकिन वजन में भी इजाफा हो जाता है।
अगर आप अपने ब्राइडल लहंगे को रिस्टाइल करने जा रहे हैं तो कैन-कैन को थोड़ा कम कर लें। ऐसा करने से आपका आउटफिट हल्का हो जाएगा और इसे पहनते समय आप कंफर्टेबल महसूस करेंगी।
कैन-कैन हटाने के बाद लुक में भी थोड़ा परिवर्तन हो जाएगा क्योंकि फूला हुआ लहंगा अब पहले जैसा नहीं रहेगा। आप इसके लिए किसी दर्जी की सहायता ले सकती हैं।
चुने ये ज्वेलरी
कैन-कैन को कम करने के बाद आप अपने ब्राइडल लहंगे को लहंगा साड़ी के तौर पर भी पहन सकती हैं। इसके साथ पहनी जाने वाली ज्वेलरी लाइटवेट की चुने हैवी ना लें।
ब्राइडल लहंगा होने की वजह से आउटफिट पहले से ही भारी है ऐसे में अगर हैवी ज्वेलरी पहनी जाएगी तो लुक और भी भारी लगेगा इसलिए सोच समझ कर ज्वेलरी का चुनाव करें।
ऐसे स्टाइल करें लहंगा
अगर आप थोड़ा डिफरेंट लुक चाहती हैं तो अपने लहंगे की स्कर्ट को प्लेन टर्टल नेक टॉप के साथ पहन सकती हैं।
अगर आपको टॉप नहीं पहनना है तो आप प्लेन रंग के ब्लाउज का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। बाजार में टॉप और ब्लाउज के कई तरह के कस्टमाइज्ड ऑप्शन मौजूद है।
किसी भी लुक में हेयर स्टाइल सबसे अहम होती है। आप चाहें तो बैक बालों का चुनाव कर सकती हैं और क्वीन नेकलेस इस तरह की ड्रेस के साथ अच्छा लगेगा।