Indore News : मध्य प्रदेश का इंदौर जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। यहां बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। हालांकि, पुलिस द्वारा ऐसी वारदातों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान भी चलाए जाते हैं, जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम को सफलता हाथ लगी है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए 24 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनपर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
मुखबिर से मिली सूचना
दरअसल, क्राइम ब्रांच को की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया और धार रोड पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान दो गांजा तस्करों को पकड़ा गया, जो इंदौर गांजा सप्लाई करने आए थे। जिनकी पहचान मुकेश डाबर और अंबाराम के रूप में की गई है, जो कि बदनावर धार के निवासी बताए जा रहे हैं।
डीसीपी ने कही ये बात
डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम ने नावदापंथ ब्रिज के पास तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। तलाशी में उनके पास 24 किलो 500 ग्राम गांजा मिला है। फिलहाल, उनसे पूछताछ जारी है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि दोनों ही कम पढ़े-लिखे हैं। खेती का काम करते है और अपने ही खेत मे गांजा उगाकर बेचने का काम करते है।
इंदौर, शकील अंसारी