ऋषभ पंत ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में दिल्ली की कप्तानी न करने का फैसला लिया है। हालांकि वह दिल्ली की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन कप्तानी नहीं करेंगे। दिल्ली की टीम की कप्तानी आयुष बदोनी के पास रहेगी। पहले खबरें थीं कि ऋषभ पंत दिल्ली की टीम की कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब आयुष बदोनी की कप्तानी में कई सीनियर खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएंगे।
ऋषभ पंत ने यह स्पष्ट किया है, कि वह दिल्ली की टीम का नियमित हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में मैनेजमेंट को बदलाव नहीं करना चाहिए। दिल्ली 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के अगले चरण में सौराष्ट्र के खिलाफ अपना मैच खेलेगी। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विराट कोहली दिल्ली की टीम से जुड़ेंगे या नहीं।
युवा खिलाड़ियों की कप्तानी में खेल सकते हैं सीनियर खिलाड़ी
दरअसल, 17 जनवरी को हुई डीडीसीए की बैठक में यह जानकारी दी गई कि ऋषभ पंत ने दिल्ली की कप्तानी को ठुकरा दिया है। इस बैठक में उन्होंने आयुष बदोनी को कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया और मिसाल पेश की कि सीनियर खिलाड़ी भी युवा खिलाड़ियों की कप्तानी में खेल सकते हैं। पिछले सात सालों में यह पहली बार होगा जब ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी का मैच खेलते हुए नजर आएंगे। गौरतलब है कि ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा, वह पांच टी20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। ऐसे में उम्मीद थी कि वह रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम की कप्तानी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कैसा है ऋषभ पंत का रणजी ट्रॉफी करियर?
दरअसल, ऋषभ पंत के रणजी ट्रॉफी करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक कुल 15 मैच खेले हैं। इन 15 मैचों की 21 पारियों में उन्होंने 61 की औसत से 1,287 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। भारतीय टीम के लिए भी ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद उन्होंने आयुष बडोनी की कप्तानी में खेलने का निर्णय लिया है।