Skin Care : चेहरे को चमकदार और खूबसूरत रखने के लिए कुछ पुराने लोग घरेलू नुस्खों (Home made remedies) को अपनाना आज भी बेहद पसंद करते हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस अपने चेहरे का ग्लो घरेलू नुस्खों को अपनाने से ही लाती है। लेकिन आजकल के लोग घरेलू नुस्खे पर कम विश्वास करते हैं और बाहर के महंगे महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
उन्हें लगता है कि उन प्रोडक्ट से उनके चेहरे पर चमक आ जाएगी। साथ ही उनके चेहरे पर एक भी दाग धब्बा नहीं रहेगा। लेकिन ऐसा नहीं होता कितने भी महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लिया जाए ना चेहरे पर चमक आती है और ना ही दाग धब्बे दूर होते हैं।
इसके लिए बाद में घरेलु नुस्खों का ही सहारा लेना पड़ता है। क्योंकि आज भी सबसे असरदार चीज घरेलू नुस्खों को ही माना जाता है। आज भी कई लोगों का मानना है कि घरेलू नुस्खे से हम अपने चेहरे की चमक बरकरार रख सकते हैं। इससे चेहरा क्लीन रहता है, फेस वॉश की भी जरूरत नहीं पड़ती।
Shehnaaz Gill ने साइन की रिया कपूर की अगली फिल्म, जल्द शुरू होगी शूटिंग
आज हम आपको महंगे महंगे फेस वॉश को यूज करने की बजाय एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसको अपना कर आप अपने चेहरे की चमक तो बड़ा ही सकते हैं। साथ ही कुछ ही दिनों में अपने चेहरे के दाग धब्बे भी दूर कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं रसोई में रखी वह एक चीज के बारे में –
हम बात कर रहे हैं बेसन की। जी हां, बेसन के इस्तेमाल से आपके चेहरे की चमक बढ़ने के साथ-साथ चेहरे के दाग धब्बे और पिंपल्स थी दूर होते हैं। इतना ही नहीं यह चेहरे के अनचाहे बालों को भी दूर करने में मदद करता है।
फेस वॉश की बजाय बेसन से चेहरा –
- अगर आपकी स्किन सन टैनिंग की वजह से काफी ज्यादा काली हो गई है या फिर आपके चेहरे पर दाग धब्बे और मुंहासे हो रहे हैं, तो आप आज ही बेसन का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करना इस्तेमाल कर दें। रोजाना आप दही में बेसन मिलाकर अपने चेहरे को धोएं। इससे आपका चेहरा मुलायम होने के साथ-साथ साफ और चमकदार भी होगा।
- इसके अलावा अगर आपके चेहरे की रंगत खराब हो गई है, यहां फिर डेड सेल्स और गंदगी से स्किन डल हो रही है है या स्किन दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है, तो आप आज ही बेसन का इस्तेमाल त्वचा के लिए करना शुरू कर दे।
- इसके लिए आपको रोजाना बेसन में दही मिलाकर इसको चेहरे पर लगाना है। उसके बाद 10 मिनट उसे सूखने देना है। 10 मिनट के बाद चेहरे पर ऐसे अच्छे से स्क्रब करना है। ऐसा करने से आप की डेड स्किन और गंदी त्वचा खत्म होगी और त्वचा एकदम साफ और मुलायम हो जाएगी।
View this post on Instagram
- आपको बता दें चेहरे पर बेसन का इस्तेमाल करने से आप अपने चेहरे के ओपन पोर्स को बंद कर सकते हैं। साथ ही आप अपने चेहरे पर जमी गंदगी भी इससे खत्म कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको हफ्ते में दो बार बेसन का पेस्ट चेहरे पर लगाना होगा।
- अगर आप शादी या पार्टी के लिए तैयार होना चाहती हैं और आप अपने चेहरे की रौनक और चमक बढ़ाना चाहती हैं, तो इसके लिए आप पार्लर ना जाइए आप घर पर ही रह कर सिर्फ 2 दिन में अपने चेहरे की चमक बढ़ा सकती हैं। जी हां इसके लिए आपको बेसन का इस्तेमाल करना होगा।
- दरअसल बेसन चेहरे के एक्सेस ऑयल को हटाने के साथ-साथ चेहरे पर आए छोटे छोटे बालों को भी खत्म करने का काम करता है। इससे आपका चेहरा क्लीन और साफ दिखता है। साथ ही चेहरे की पिगमेंटेशन भी खत्म हो जाती है।
- इसके लिए आपको बेसन में एक चम्मच हल्दी मिलाकर इसका पेस्ट आपको फेस पर लगाना होगा और कुछ देर के लिए इसको लगे रहने देने के बाद अच्छे से वॉश करना होगा।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।