Parenting Tips: बच्चों को सही समय पर कुछ जरूरी चीजें सिखाना बहुत ही जरूरी होता है। यह चीजें न सिर्फ उनके मानसिक और शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है बल्कि, जीवन के हर पहलू में उनके लिए फायदेमंद है। अक्सर माता-पिता बच्चों को उनकी छोटी उम्र की वजह से ज्यादा बातें नहीं बताते हैं, वही बच्चों को छोटा समझकर जिम्मेदारियां भी नहीं देते हैं।
जब आप बच्चों को छोटी उम्र में ही जिम्मेदारियां देंगे तो वह अपनी जिम्मेदारियां को समझेंगे और खुद से फैसले लेने की आदत भी डालेंगे, छोटी उम्र में सीखी गई यह आदत बड़े होने तक उन्हें एक बेहतर इंसान बनने में मदद करेगी। इन चीजों को सीखने की वजह से बच्चे किशोरावस्था में आने तक एक परफेक्ट इंसान बन जाएंगे, चलिए फिर जान लेते हैं कि बच्चों को कौन-कौन सी चीज सिखाना चाहिए।
साफ-सफाई करना चाहिए
बच्चे अक्सर अपने घर और कमरे को फैलाकर रखते हैं, माता-पिता का यह फर्ज होता है, कि बच्चों को हमेशा अपना कमरा व्यवस्थित रखने के लिए बोलना चाहिए। आपको अपने बच्चों को कमरे की सफाई खुद करने के लिए कहना चाहिए। इस आदत की वजह से बच्चों में मानसिक और शारीरिक विकास होता है, अगर उन्हें बचपन से ही आदत नहीं सिखाई जाएगी, तो वे बड़े होने तक नहीं सीख पाएंगे।
कपड़े धोना सिखाएं
आजकल के इस आधुनिक जीवन में अधिकांश लोगों के घर में वाशिंग मशीन होती है, ऐसे में आप अपने बच्चों को उनके छोटे-छोटे कपड़े धोने का कह सकते हैं जैसे रुमाल या फिर मोजे। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो जब भी आप कपड़े धोएं, तो आप अपने बच्चों की मदद भी ले सकते हैं, इस दौरान बच्चों को कपड़े समेटकर रखना, वाशिंग मशीन चलाना और खुद कपड़े धोकर उन्हें सुखाने के लिए डालना, ये सब सिखाना न केवल उनकी स्वच्छता की आदतों को बेहतर बनाता है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करता है।
पैसों की अहमियत बताएं
हर माता-पिता को अपने बच्चों को बचपन से ही पैसों की अहमियत बतानी चाहिए। बच्चों को बजट बनाना, पैसे बचाना और किस काम पर खर्च करना है किस काम पर खर्च नहीं करना है, इन चीजों को सिखाना बहुत जरूरी होता है। जब बच्चे बचपन से ही पैसों की अहमियत सीखेंगे तो बड़े होते-होते उन्हें बचत करना भी आ जाएगा। यह आदतें बच्चों को जीवनभर काम आएंगी।