Rakshabandhan लुक को परफेक्ट बनाएंगे ये मीनाकारी इयररिंग्स, मिलेगा एलिगेंट टच

Rakshabandhan look

Rakshabandhan look: हर लुक को कंप्लीट करने और परफेक्ट बनाने का काम एक्सेसरीज करती है। खासकर जब इंडियन आउटफिट पहने जाते हैं तो उनकी खूबसूरती ज्वेलरी से ही निकल कर सामने आती है। कई बार हम एथनिक आउटफिट के साथ कुछ ऐसी ज्वेलरी चुन लेते हैं, जो लुक को खराब कर सकती है। इसलिए यह जरूरी है कि आउटफिट के हिसाब से इसका चयन किया जाए। इयररिंग्स एक्सेसरीज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो कई सारे पैटर्न और डिजाइन में मिलती है। इनका चुनाव आप अपने चेहरे के शेप और आउटफिट के हिसाब से कर सकती हैं।

मीनाकारी इयररिंग्स किसी के भी लुक को रॉयल और एलिगेंट टच देने का काम करते हैं। यह एक राजस्थानी ट्रेडिशनल आर्ट है जो एथेनिक ड्रेसेस के साथ बहुत खूबसूरत लगता है। रक्षाबंधन का त्यौहार आ रहा है और अगर आप इस मौके पर अपने एथनिक आउटफिट की खूबसूरती को बढ़ाना चाहती हैं, तो कुछ मीनाकारी इयररिंग्स का चुनाव कर सकती हैं। चलिए आपको कुछ शानदार डिजाइन के बारे में बताते हैं।

डोम झुमका

अगर आपको हैवी झुमके पहनना ज्यादा पसंद नहीं है तो इस तरह की इयररिंग बिल्कुल बेस्ट रहने वाले हैं। डोम झुमका बहुत ही लाइटवेट होते हैं और यह किसी भी तरह की ड्रेस के साथ मैच कर पहने जा सकते हैं। जिन लोगों के फेस का शेप ओवल है, अगर वह इसे पहनेंगे तो उन पर ये काफी जचने वाली है।

जब भी आप इस तरह की झुमकी पहनेगी तो इसे अनारकली के साथ ट्राई करें। साथ ही अपने बालों को खुला रखें। अगर आप अपने लुक को थोड़ा और रॉयल बनाना चाहती हैं, तो उसके साथ मीनाकारी वर्क का चोकर पहन सकती हैं।

पर्ल झुमका

अगर आप रक्षाबंधन पर एलिगेंट और क्लासी लुक अपनाना चाहती हैं, तो यह इयररिंग काफी शानदार रहने वाले हैं। इस तरह के इयररिंग ट्रेडिशन और मॉडर्न दोनों ही टच देते हैं और इन्हें आप साड़ी, सूट या इंडो वेस्टर्न के साथ पहन सकते हैं।

साड़ी या सूट के साथ इन इयररिंग्स को पहनने के दौरान अपने बालों को वेवी टच दें और चाहे तो गजरा भी लगा सकते हैं। गले में हल्की सी चैन या फिर पर्ल नेकलेस पहना जा सकता है।

ड्रॉप इयररिंग्स

मीनाकारी ज्वेलरी में अधिकतर पशु-पक्षी की छवि देखने को मिलती है। अगर आप चाहे तो पीकॉक शेप के ड्रॉप इयररिंग का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह के ईयररिंग राउंड शेप फेस पर काफी सुंदर लगते हैं। जब आप इन्हें पहनेगी तो अपने बालों को खुला रखें और कर्ली टच दें। माथे पर बिंदी और बोल्ड लिप कलर काफी अच्छा लगेगा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News