Rakhi Look: भाई और बहन के पवित्र रिश्ता का त्यौहार रक्षाबंधन करीब आ रहा है। एक बार फिर बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बंधेगी और ताउम्र उनसे अपनी रक्षा का वचन लेंगी। राखी हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्यौहार है और इस खास मौके पर लड़कियां एथनिक लुक क्रिएट करना ज्यादा पसंद करती हैं। त्योहारों के मौके पर इंडियन आउटफिट काफी खूबसूरत भी लगते हैं।
इस राखी के मौके पर अगर आप भी शानदार इंडियन लुक चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ शानदार को ऑर्ड सेट्स के बारे में बताते हैं। यह सेट्स आपको वेस्टर्न और इंडियन दोनों ही लुक देंगे और आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। चलिए कुछ बेस्ट डिजाइंस के बारे में जानते हैं।
फेस्टिव सेट
राखी के मौके पर एथनिक लुक पाने के लिए फेस्टिवल स्टाइल को ऑर्ड सेट चुना जा सकता है। हैवी वर्क वाली ड्रेस शानदार लुक देगी और आप बिलकुल मॉडल की तरह नजर आएंगी।
चिकनकारी
आप चाहे तो चिकनकारी वर्क का जॉर्जेट सेट भी इस दिन पहन सकती हैं। इस तरह के सेट बहुत अट्रैक्टिव लगते हैं और राखी के हिसाब से ये बिल्कुल परफेक्ट ड्रेस है। इसमें आप अपनी पसंद के अनुसार कलर चुन सकती हैं।
क्रॉप टॉप
चिकनकारी वर्क किया हुआ क्रॉप टॉप आप इस दिन हाई वेस्ट प्लाजो पैंट के साथ भी पहन सकती हैं। आप चाहे तो इस पर एक श्रग भी कैरी कर सकते हैं। रक्षा बंधन के लिए यह लुक बिल्कुल परफेक्ट होने वाला है और आप चाहे तो खुले बालों के साथ गले में चोकर पहन सकती हैं।
जैकेट को-ऑर्ड
त्योहारों के मौके पर खूबसूरत लुक पाने के लिए जैकेट स्टाइल ड्रेस का चुनाव भी किया जा सकता है। यह हेवी एंब्रायडरी ड्रेस राखी के मौके पर शानदार लुक देने वाली है। जैकेट की स्लीव्स आप अपने हिसाब से लॉन्ग और शॉर्ट कर सकते हैं।
ड्रामेटिक लुक
रक्षाबंधन पर अगर आप कुछ अलग हटकर पहनना चाहती हैं और दूसरों से डिफरेंट दिखना चाहती हैं, तो बैलून स्टाइल आर्म टॉप के साथ स्कर्ट या फिर प्लाजो पैंट पहन सकती हैं। ये लुक बहुत ही शानदार लगेगा।