Winter Skin Care: सर्दियों के मौसम में त्वचा की दोगुनी देखभाल करनी पड़ती है, क्योंकि ठंड और शुष्क हवाओं के कारण त्वचा रुखी, बेजान और हद से ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है। इस मौसम में लोगों को कई प्रकार की त्वचा संबंधित समस्याओं से गुजरना पड़ता है। जिसमें त्वचा पर पपड़ी जमना, रेडनेस, खुजली और दरारें जैसी समस्याएं शामिल है।
इन समस्याओं से बचने के लिए अक्सर लोग बाजार में मिलने वाली महंगी-महंगी और केमिकल वाली क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन फिर भी उन्हें मन में संतुष्टि नहीं मिल पाती है, क्योंकि जिस तरह विज्ञापन में क्रीम के बारे में बताया जाता है वैसा असर लोगों को असल जिंदगी में दिखाई नहीं देता है, जिस वजह से वह निराश हो जाते हैं।
सर्दियों में त्वचा की देखभाल (Winter Skin Care)
हालांकि, नियमित देखभाल और सही स्किन केयर रूटीन को अपनाकर आप इस समस्याओं से बच सकते हैं, इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आपको ज्यादा खर्च या महंगे-महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना है। बल्कि मामूली चीजों का इस्तेमाल करके भी आप अपनी त्वचा को मुलायम बना सकते हैं।
सही समय पर लगाएं मॉइश्चराइजर
सर्दियों के मौसम में त्वचा में नमी बनी रहे इसके लिए मॉइश्चराइजर का सही समय पर इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है। त्वचा को धोने के तुरंत बाद मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए।
सर्दियों के मौसम में जब कभी भी आप घर से बाहर निकले, तो अपने साथ एक मॉइश्चराइजर की छोटी बोतल हमेशा रखें, ताकि बाहर आप जब कभी भी हाथ धोएं या फिर अपना चेहरा साफ करें तो तुरंत मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकें।
सनस्क्रीन लगाकर ही बाहर निकलें
बहुत लोगों को यह गलतफहमी रहती ,है कि सनस्क्रीन का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ गर्मियों के मौसम में ही किया जाना चाहिए और सिर्फ और सिर्फ दोपहर के समय ही किया जाना चाहिए। लेकिन यह दोनों ही बातें बिल्कुल गलत है, सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखें कि सनस्क्रीन का इस्तेमाल आप हर मौसम में कर सकते हैं।
सर्दियों के मौसम में भले ही सूरज की रोशनी ज्यादा तेज ना हो, लेकिन हल्की रोशनी भी आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए जब भी घर से बाहर निकलें तो सनस्क्रीन जरूर लगाकर निकलें।
सोने से पहले करें ये छोटा सा काम
रात के समय त्वचा पर की गई देखभाल सबसे ज्यादा फायदेमंद होती है। रात को सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें और फिर जो भी मॉइश्चराइजर आपको सूट करता है उसे अच्छे से अपने चेहरे पर अप्लाई करें, और होठों पर लिप बाम लगाना न भूलें, यह छोटी सी मेहनत आपकी स्किन को हमेशा ग्लोइंग बनाए रखेगी।
7 से 8 गिलास पानी जरूर पीएं
अक्सर लोग सर्दियों के मौसम में पानी कम पीते हैं, यह ठंडा मौसम होता है इसलिए लोगों को पानी पीने का एहसास कम होता है लेकिन इस बात का ध्यान रखें की मौसम चाहे कैसा भी क्यों ना हो आपको दिन में काम से कम 7 से 8 गिलास पानी जरूर पीना है। पानी पीने से शरीर हाइड्रेटेड रहेगा, और अगर शरीर हाइड्रेटेड रहेगा तो आपकी स्किन हमेशा चमकदार दिखेगी।