Dry Lemons Uses : अक्सर लोग ज्यादा नींबू ले आते हैं या फिर फ्रिज में उसे रख कर भूल जाते हैं जिसकी वजह से अपना रंग बदलने लगते हैं और नींबू सुख जाते हैं। फिर उन नींबू को लोग फेंक देते हैं। अगर आपके वहां भी ऐसा होता है और अभी सूखे नींबू को फेंक देते हैं तो आज हम आपको सूखे नींबू का कैसे इस्तेमाल करना चाहिए और वो किन-किन चीजों में काम आ सकता है उसके बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं –
सूख गए हैं नींबू तो ऐसे करें इस्तेमाल
फ्रिज में रखे नींबू सुख जाते हैं जिसे हमें फेंकना पड़ता है। ऐसा हर किसी के साथ होता है एक बार नहीं बल्कि कई बार ऐसा होता है। लेकिन अब सूखे हुए नींबू को फेंकने के बजाय उसका इस्तेमाल कई चीजों के लिए किया जा सकता है। लोगों को उसका इस्तेमाल करना नहीं आता है अगर आपको भी नहीं आता है तो इन टिप्स को फॉलो कर सूखे नींबू का करें इस्तेमाल।
जानें हैक्स
नींबू को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले नींबू को मुयालम बनाने के लिए उसे गर्म पानी में उबाल लें। आपको करीब 10 मिनट के लिए भीगना होगा। ऐसा करने से आपके नींबू नर्म हो जाएंगे और आप इसका इस्तेमाल वापस से कर सकते हैं।
बर्तन और गैस बर्नर साफ़ करने के लिए
उसके अलावा बर्तन धोने के लिए भी आप सूखे नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप सूखे नींबू का पाउडर बना कर तैयार कर सकते हैं। पाउडर बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बाउल में नींबू के रस को निकाल लेना है। उसके बाद सूखे हुए नींबू को ग्राइंड कर लें।
उसके बाद एक जार में इसको स्टोर कर के रख लें। जब भी आपको बर्तन धोना हो तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बर्तन साफ़ धुलते हैं। इसी पाउडर से आप गैस के बर्नर को भी साफ़ कर सकते हैं। इसको साफ करने के लिए भी आपको पाउडर को विनेगर में मिलाकर आप उसे साफ़ कर सकते हैं।
शिकंजी बनाने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल
अगर आप इंस्टेंट शिकंजी बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नींबू का रस निकालकर उसमें थोड़ी शक्कर और सेंधा नमक मिलाकर कुछ दिनों के लिए फ्रीजर में आइस क्यूब ट्रे में स्टोर करके रख देना है। उसके बाद आपको जब भी शिकंजी पीने का मन हो तो आप पानी में उन क्यूब्स को डालकर इसका सेवन कर सकते हैं। आपको बता दे सूखे हुए नींबू का स्वाद फर्मेंटेड वाला होता है। ऐसे में शिकंजी का टेस्ट और ज्यादा बढ़ जाता है। आप इसे गेस्ट को भी बनाकर पिला सकते हैं।