जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। Viral News : कोरोना काल के बाद हम में से ज्यादातर लोग बुखार होने या दूरी परेशानी होने के बाद सबसे पहले अपने लक्षणों की जांच गूगल पर करते हैं। क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के समय में हमें घर पर ही रहकर कुछ दवा लेने की सलाह दी गई थी। मगर अब क्या लोग डॉक्टर के पास जाने से पहले गूगल करते हैं। लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर के ओपीडी की फीस की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें डाॅक्टर के ओपीडी चार्ज के बारे में जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े…MP में चिकनपॉक्स के लिए एडवाइजरी जारी, स्वास्थ्य आयुक्त ने दिए ये निर्देश
आपको बता दें कि डॉक्टर ने अपने ओपीडी चार्ज के बारे में साफ-साफ बताया है। डॉक्टर के वायरल पर्चे पर लिखा है, वह जांच और इलाज करेगा, तो 200 रुपये फीस लेगा, जबिक गूगल संदेह के लिए 1000 रुपये फीस लगेगी। अब डॉक्टर की ओपीडी फीस की पर्ची वायरल हो गई है जिस पर लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। इस पर्ची को देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।
यह भी पढ़े…कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, समय से पूर्व खाते में आएगी राशि, जाने नवीन अपडेट, मिलेगा लाभ
गौरतलब हैं कि इस वायरल तस्वीर में दिखाया गया है अगर कोई मरीज डॉक्टर की सलाह का पालन नहीं करेगा, तो उससे ओपीडी की इस तरह फीस ली जाएगी। अगर कोई रोगी जांच कर अपनी बीमारी और इलाज के बारे में खुद बताएगा, तो डॉक्टर 2000 रुपये ओपीडी की फीस लेंगे। ट्विटर यूजर ने पोस्ट को शेयर करते हैं लिखा है, डॉक्टर बिल्कुल सही है।
This doctor gets it totally right!!! pic.twitter.com/iW9Ou8UVwO
— Gaurav Dalmia (@gdalmiathinks) June 1, 2022
यह भी पढ़े…Guna News : मेडीकल पर बिक रहीं गर्भपात की दवाएं, वीडियो वायरल होने के बाद पहुंची टीम खाली हाथ लौटी
इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से यूजर्स को अपनी तरफ काफी आकर्षित किया है। और सोशल मीडिया यूजर्स डॉक्टर की इस अनोखी ओपीडी फीस से सहमत हैं और इसको तर्कसंगत बता रहे हैं। अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
यह भी पढ़े…कैंप में मिले नजर के चश्मे ने बढ़ाई आंखों की रोशनी, हंसते हुए रवाना हो गए ट्रक ड्राइवर
डॉक्टर के पर्चे में लिखा है,
>> अगर मैं आपकी जांच और इलाज दोनों करूंगा- तो फीस 200 रुपये लगेगी।
>> मैं आपकी जांच करता हूं और इलाज आप खुद करते हैं- तो फीस 500 रुपये लगेगी।
>> गूगल की शंकाओं के लिए फीस 1000 रुपये देनी पड़ेगी।
>> आप खुद जांच करेंगे और इलाज मैं करूंगा, तो ओपीडी की फीस 1500 रुपये लगेगी।
>> अगर आप अपनी जांच और इलाज दोनों खुद करेंगे, तो ओपीडी में दिखाने की 2000 रुपये फीस लगेगी।