धूल-मिट्टी में खेलना बच्चों के लिए क्यों है फायदेमंद, जानें

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। बच्चों (children) के स्वास्थ्य को लेकर असुरक्षा महसूस करने वाले माता-पिता उन्हें मिट्टी में खेलने से रोकते हैं लेकिन कई रिसर्च में पाया गया है की मिट्टी में अच्छे बैक्टीरिया होते हैं जो शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाते हैं, और उनके विकास के लिए भी जरूरी है।

यह कहती है रिसर्च
ब्रिस्टल और शिकागो यूनिवर्सिटीज की अलग-अलग रिसर्च में यह बात सामने आई है कि मिट्टी में माइक्रोस्कोपिक बैक्टीरिया होते हैं, जो बच्चों के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं। इससे एलर्जी, हाईबीपी एवं संबंधित रोगों की आशंका कम होती है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”