सर्दियों में घूमने का प्लान बना रहें हैं तो ये इन बातों का रखें खास ख्याल

Travelling Tips

Travelling Tips: अक्सर हर इंसान घूमने का शौकीन होता है। वह कहीं न कहीं घूमने जाने का प्लान बनाता रहता है। खासकर सर्दियों के मौसम में तो लोग ज्यादा घूमना पसंद करते हैं। हालांकि अगर आप भी सर्दियों के दिनों में कहीं पर घूमने जाने का प्लान बना रहें हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं कि घूमने से पहले कौन कौन सी बातों का ख्याल रखने की जरूरत होती है।

बजट का निर्धारित करें

सर्दियों के मौसम में अगर आप कहीं पर घूमने जाने का प्लान बना रहें तो सबसे पहले आपको अपना बजट निर्धारित करने की जरूरत होती है। क्योंकि सर्दियों के मौसम में कई जरूरी सामानों की भी जरूरत होती है। इसलिए घर से निकलने से पहले बजट के अलावा भी कुछ और पैसों को जोड़कर रख लेना चाहिए।

मौसम का पूर्वानुमान

सर्दियों में घूमने के लिए घर से निकलने के पहले जहां जाने की तैयारी कर रहें हैं वहां के मौसम के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर लें। ऐसा करने से आपको आसानी और इस बात से निश्चिंत रहेंगे कि वहां का मौसम बिगड़ेगा तो नहीं।

होटल की बुकिंग

घूमने जाने में सबसे ज्यादा समस्या रहने की आती है। ऐसे में आपको पहले से ही ऑनलाइन के जरिए होटल की बुकिंग कर लेनी चाहिए। ऐसा करने से आपको और आपके साथ जाने वाले साथी को रहने की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

कपड़ों की पैकिंग

सर्दियों में अगर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ठंड के अनुसार सारे कपड़ों को रख लेना चाहिए। ऐसे में आपको स्वेटर, जैकेट, मफलर और सारे जरूरी कपड़े जो ठंड से बचाने में मदद कर सके रख लेना चाहिए।

जरूरी दवाईयों को रखें अपने पास

अक्सर घूमने से कुछ समस्याएं हो जाती हैं। ऐसे में आपको पहले से ही कुछ जरूरी दवाईयों को अपने पास रख लेना चाहिए। जैसे एसिडिटी, बुखार, दर्द और अपने बीमारी से संबंधित सभी दवाईयों को साथ लेकर चलना चाहिए। जिससे घूमने में कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News