Bhopal : राजधानी में डेंगू का प्रकोप, 11 नए मरीज मिले, चिकनगुनिया के भी मामले आए सामने

Lalita Ahirwar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना महामारी के बाद अब प्रदेश में डेंगू (Dengue) और चिकनगुनिया (Chikungunia) पैर पसार रहा है। राजधानी भोपाल (Bhopal) में डेंगू के 11 नये मामले सामने आए हैं जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप तेज़ी से फैल रहा है जिससे स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है।

ये भी देखें- VIDEO VIRAL: बच्चे के सामने महिला कॉन्स्टेबल संग अफसर की अश्लील हरकत, DGP का एक्शन

आपको बता दें, राजधानी भोपाल में बुधवार को डेंगू के 11 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही इस सीजन में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 150 से ऊपर पहुंच गया है। पिछले पांच दिन से रोज 10 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इस सीजन में अधिकतम 18 मरीज एक दिन में मिल चुके हैं। वहीं चिकनगुनिया के अब तक 7 मामले सामने आए हैं।

डेंगू-चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ता देख इन बीमारियों की रोकथाम के लिए मलेरिया विभाग की टीमों ने लार्वा सर्वे किया जिसमें भोपाल के 9 हजार 68 घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया है जिन्हें मलेरिया विभाग और नगर निगम की टीमों द्वारा नष्ट किया गया है। इसी के साथ डेंगू की रफ्तार रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर सर्वे और पानी की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- टोक्यो पैरालिंपिक में भारत का परचम लहराने वाले खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलाकात


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News