Khandwa : खंडवा जिले से हाल ही में बड़ा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि खंडवा जिले के जावर थाना अंतर्गत जावर से गोहलारी रोड स्थित आदिवासी फाल्या में एक आदिवासी परिवार की बालिका को खेत में बेहोशी की हालत में मिली। दरअसल परिवार वाले बालिका की रविवार के दिन सुबह से तलाश कर रहे थे। लेकिन वह नहीं मिली, जिसके बाद परिजन थाने गए।
जब थाने से वापस लौट रहे थे तो 100 मीटर की दूरी पर बालिका को बेहोशी की हालत में खेत में देखा गया। बालिका की उम्र 15 वर्ष है। बताया गया है कि जब वह खेत में मिली तो उसके कपड़े उल्टी से लथपथ थे। परिजनों को जहर की बदबू आने लगी। जिसके बाद तुरंत बालिका को अस्पताल ले जाया गया। ये मामला जावर थाना अंतर्गत जावर से गोहलारी रोड स्थित आदिवासी फाल्या का है। इस घटना की सुचना पुलिस को दी।
ऐसे में मौके पर थाना जावर टीआई शिवराम जाट पहुंचे। वहीं बालिका को जिला अस्पताल भेजा गया। जब बालिका की हालत स्थिर हुई तो पुलिस और मजिस्ट्रियल अधिकारियों ने बयान लिए। बालिका ने पुलिस को बताया कि रात के समय वह सो रही थी, तभी चार नकाबपोश लोग आए और उसे उठाकर दूर खेत में ले गए। उसके बाद मुझे जहर खिला दिया। हालांकि बालिका ने किसी भी तरह की अनहोनी होने से इंकार कर दिया। अब इस मामले को जांच में लिया गया है।