Indore News : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में रविवार के दिन पटेल ब्रिज पर कचरा फेंकने के नाम पर हुए विवाद में नगर निगम कर्मचारियों ने तीन युवकों की जमकर पिटाई की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। हाल ही में इस मामले को लेकर 3 और वीडियो सामने आए हैं जो पिटाई के पहले के हैं।
इन वीडियो में निगमकर्मी युवकों के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, कचरा फेंकने के बाद नगर निगम के कर्मचारी युवकों के पास गए और वसूली के लिए पैसों की मांग करने लगे। पहले पांच सौ, फिर एक हजार और फिर दस हजार रुपए का चालान बनाने की बात कही। जिसके बाद इस मामले पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि निगमकर्मियों ने झाड़ू के डंडे और लात ठुसे युवकों पर बरसा दिए।
Indore : घायल युवकों ने बताया
इस मामले को लेकर घायल युवकों का कहना है कि जब निगमकर्मियों से ये पूछा गया कि कचरा कहा दिख रहा है तो वह नहीं बता पाए। लेकिन फिर भी उन्होंने पैसों की मांग की। पैसे नहीं देने पर हमारे साथ विवाद किया। विवाद बढ़ा तो निगम के दूसरे कर्मचारी भी वहां बुला लिया। सभी ने मिलकर हमारी पिटाई कर दी।
इस मामले के तीन वीडियो सामने आए है जिसमें से पहले वीडियो में युवकों से निगमकर्मी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि तुम कचरा फैला रहे हो। ऐसे में युवकों द्वारा कहा गया कि कचरा कहां है बताओ। आप कौन से जोन से हैं। इस सवाल का जवाब भी निगमकर्मी ने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं दूसरे वीडियो में युवक राहगीरों से कह रहे हैं कि निगमकर्मी हमसे पैसे मांग रहे हैं।
इस पर एक कर्मी ने कहा कि मैं 80 हजार कमाता हूं, ऐसी बात मत करो। उसके बाद निगमकर्मी से युवकों ने कहा कि कितने पैसे चाहिए बताओ तो कर्मियों ने कहा कि पीसीआर बुलाओ। तीसरे वीडियो में निगमकर्मी तीन युवकों सुनील यादव, दीपक जाट व मोनू को पीटते हुए नजर आ रहे हैं।
साथ ही डंडे भी बरसते हुए निगमकर्मी नजर आए। इस मामले के बाद ही कोई कार्यवाई नहीं की गई। वहीं निगम कमिश्नर द्वारा कहा गया कि इस मामले की पहले पूरी हकीकत जानी जाएगी उसके बाद ही कोई कार्यवाई की जाएगी। हालांकि इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवा दिया गया है।