सिंगरौली, डेस्क रिपोर्ट। सिंगरौली में 18 मई को सरपंच के आदेश पर एक 32 साल की तलाकशुदा महिला की 16 साल के लड़के से जबरन शादी कराने के मामले में नया मोड़ आ गया है।
गुरुवार को बाल आयोग की टीम जब लड़के को महिला के चंगुल से छुड़ाने के लिए पहुंची तो पता चला, वह अपने परिजनों सहित लड़के को लेकर फरार है, जिसके बाद आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान ने आरोपी महिला और उसके परिजनों के खिलाफ अपहरण सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है।
ये भी पढ़े … डॉ नरोत्तम मिश्रा आज तीन जिलों के दौरे पर, करेंगे कानून व्यवस्था की समीक्षा
मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला बाल विकास विभाग ने तीन सदस्यीय वहीं पुलिस ने एक स्पेशल टीम भी गठित कर महिला और लड़के की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दे, मामला गांव खुटार के दक्षिण टोला का है, जहां एक 16 साल के नाबलिग लड़के के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव के सरपंच ने जाति से बहिष्कृत करने की धमकी देकर जबरन उसके बेटे की शादी एक 32 साल की तलाकशुदा महिला से कर दी थी। इसके बाद आयोग ने इस शादी को तुरंत शून्य करने के आदेश दिए थे।
प्यार का बुखार कुछ इस तरह चढ़ा
तलाकशुदा महिला लड़के के प्यार में कुछ इस तरह डूबी कि उसे कुछ भी नहीं दिखाई दिया। लड़के के पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि तलाकशुदा महिला उसके लड़के के पीछे हाथ धोकर पड़ी है। पहले तो महिला ने अपने रिश्तेदारों से शादी का दवाब बनवाया, जब बात नहीं बनी तो उसने इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने के लिए गांव के सरपंच के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा।
ये भी पढ़े … प्रदेश में सस्ती होगी बीयर और वाइन
सरपंच बाल मुकुंद सिंह ने समाज के सामने पंचायत बैठाई, जहां महिला ने आरोप लगाया कि लड़का उसे गंदी नजर से घूरता है। सरपंच ने इसके समाज से बह्र धमकी देकर 22 मई को जबरन उसके लड़के की शादी करा दी।