भादो माह की पहली सवारी में दिखे महाकाल बाबा के 5 स्वरुप, देखें तस्वीरें

Published on -

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। भादो माह के पहले सोमवार के दिन बाबा महाकाल (Mahakal) की सवारी निकाली गई थी। इस सवारी में बाबा महाकाल के पांच रूप देखने को मिले। बताया जा रहा है कि बाबा महाकाल भादो माह के पहले सोमवार को परंपरा के अनुसार नगर भ्रमण पर निकले। यह सावन के बाद पांचवी सवारी थी। आज हम आपको बाबा महाकाल के 5 स्वरूपों के दर्शन करवाने जा रहे हैं, तो देखिए तस्वीरें –

mahakal

परंपरा के अनुसार सोमवार के दिन ठीक शाम 4:00 बजे बाबा महाकालेश्वर पालकी में सवार होकर भक्तों को 5 रूपों में बाबा महाकाल ने दर्शन दिए। वह पांच रूप कुछ इस तरह है – चंद्रमौलेश्वर हाथी पर मनमहेश, गरुड़ देव के रथ पर श्री शिव तांडव रूप में और नंदी रथ पर श्री उमा महेश जी और ढोल रथ पर होलकर सेठ के मुखारविंद विराजित होकर उज्जैन में भ्रमण के लिए निकले। इस दौरान हजारों भक्तों ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। हजारों भक्त इस सवारी में झूमते हुए नजर आए।

Singer Rahul Jain के खिलाफ FIR दर्ज, कॉस्ट्यूम स्टाइलिश ने लगाया ये गंभीर आरोप

mahakal

आपको बता दे, आजादी के एक 75वें साल पूरे होने पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के दिन मनाया गया। इस दौरान बाबा महाकाल की पालकी में भी राष्ट्रभक्ति का रंग देखने को मिला। वहीं नगर भ्रमण के दौरान भक्तों को बाबा महाकाल का स्वागत करने का भी मौका मिला। बताया जा रहा है कि आजादी के 76वे साल में प्रवेश करने पर बाबा महाकाल की सवारी में भजन मंडलियों के माध्यम उत्साह और हर किसी के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लहराया हुआ दिखाई दिया।

mahakal

mahakal

भादो माह की सवारी में कलेक्टर और एसएसपी भी शामिल हुए। इस दौरान पालकी सवारी निकलने के पहले पंडित घनश्याम शर्मा ने कलेक्टर और एसएसपी से सभा मंडपम में पूजन अर्चन करवाया ऐसे में सबसे पहले भगवान महाकालेश्वर का षोडशोपचार से पूजन किया गया। उसके बाद उनकी आरती की गई। उसके बाद ही पालकी को जिला कलेक्टर व एसएसपी ने उठाकर नगर भ्रमण के लिए आगे निकाला। सोमवार के दिन निकली सवारी में हजारों भक्त झूमते हुए नजर आए। इस सवारी की कई सारी तस्वीरें ही सामने आए। साथ ही जय श्री महाकाल के जरूरी उज्जैन नगरी गूंज पड़ी।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News