Layering fashion : सर्दियों में रहें फैशनेबल, लेयरिंग के साथ अपने लुक को बनाएं एक स्टाइल स्टेटमेंट

सर्दियों में सिर्फ ठंड से बचना जरुरी नहीं, बल्कि ये आपके स्टाइल को निखारने का बेहतरीन मौका भी है। इस मौसम में गर्म कपड़ों की जरूरत होती ही है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप फैशन को नजरअंदाज कर दें। सर्दियों में फैशनेबल दिखना एक कला है और 'लेयरिंग' इस कला को उभारने का सबसे बेस्ट तरीका है। इस मौसम में ज्यादातर लोग एक जैसे कपड़े पहनते हैं, लेकिन लेयरिंग से आप अपने लुक को यूनिक और पर्सनल टच दे सकते हैं।

Shruty Kushwaha
Published on -

Create a Fashion Statement with Layering : सर्दियों का मौसम एक नया फैशन भी लेकर आता है। और इस दौरान आप लेयरिंग के साथ अपना खास फैशन स्टेटमेंट क्रिएट कर सकते हैं। लेयरिंग ऐसा ट्रेंड है जो न सिर्फ आपको ठंड से बचाएगा, बल्कि पूरे लुक को फैशनेबल भी बना देगा। इसमें आप अलग-अलग रंग, पैटर्न्स और फैब्रिक्स को मिलाकर एक अनोखा स्टाइल बना सकते हैं। उदाहरण के लिए, एक न्यूट्रल टर्टलनेक के ऊपर प्रिंटेड स्वेटर और उसके ऊपर एक सॉलिड कोट पहनना।

सर्दियों में तापमान कम होता है और लेयरिंग आपको गर्म बनाए रखने में मदद करती है। हर परत आपके शरीर को ठंड से बचाने का काम करती है। भारी और बोरिंग आउटफिट्स से बचने के लिए ये काफी बेहतर तरीका है। लेयरिंग आपको स्टाइलिश और फैशनेबल दिखाती है, साथ ही आप कंफर्ट और स्टाइल दोनों को बैलेंस कर सकते हैं।

Layering : सर्दियों में फैशनेबल रहने का बेस्ट तरीका 

लेयरिंग फैशन की एक ऐसी तकनीक है जिसमें कपड़ों को एक के ऊपर एक पहनकर स्टाइलिश और मल्टी-डायमेंशनल लुक तैयार किया जाता है। इसका उद्देश्य सिर्फ ठंड से बचना नहीं, बल्कि अपने लुक को ज्यादा आकर्षक, दिलचस्प और ट्रेंडी बनाना है। इसमें बेस लेयर (अंदरूनी कपड़े), मिड लेयर (स्वेटर, कार्डिगन आदि) और टॉप लेयर (जैकेट, कोट) का सही तालमेल होता है।

इस तरह करें परफेक्ट लेयरिंग

1. बेस लेयर का रखें ध्यान : लेयरिंग की शुरुआत बेस लेयर से होती है। इसके लिए थर्मल टी-शर्ट या बॉडी-फिटेड स्वेटर पहनें, जो आपके शरीर को गर्मी देने के साथ साथ आरामदायक भी हो। न्यूट्रल रंगों जैसे ब्लैक, व्हाइट या स्किन टोन का चुनाव करें ताकि ये अन्य लेयर के साथ आसानी से मैच हो जाएं।

2. स्वेटर और शर्ट का परफेक्ट मैच : बेस लेयर के ऊपर एक स्टाइलिश स्वेटर या शर्ट पहनें। आजकल ओवरसाइज़्ड स्वेटर और टर्टलनेक काफी ट्रेंड में हैं। इन्हें जींस या स्किनी पैंट्स के साथ पेयर करें और क्लासी लुक पाएं।

3. ब्लेज़र और जैकेट का सही इस्तेमाल : ब्लेज़र, जैकेट और कोट्स लेयरिंग को एक प्रीमियम लुक देते हैं। एक लंबा ट्रेंच कोट या वूलन ब्लेज़र आपके लुक में चार चांद लगा सकता है। रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट करें जैसे कि बोल्ड रेड, नेवी ब्लू या क्लासिक बेज इस मौसम के लिए परफेक्ट होता हैं।

4. स्कार्फ और शॉल से पाएं फिनिशिंग टच : एक सुंदर स्कार्फ, गर्म स्टोल या शॉल आपके लुक को शानदार बना सकता है। सर्दियों में वूलन स्कार्फ या कश्मीरी शॉल चुनें। ये एक एलीगेंट लुक क्रिएट करते हैं। इन्हें आखिरी लेयर के ऊपर पहनें और अपने आउटफिट को एक फिनिशिंग टच दें।

5. बूट्स और एक्सेसरीज़ से करें स्टाइलिंग : सर्दियों में एंकल बूट्स, लॉन्ग बूट्स और स्नीकर्स बेहद लोकप्रिय होते हैं। इन्हें अपने आउटफिट के साथ मैच करें। इसके अलावा फैशनेबल टोपी, दस्ताने, सॉक्स और बेल्ट्स और अन्य एक्सेसरीज  का इस्तेमाल भी आपके लुक को निखार सकता है।

6. कलर ब्लॉकिंग और पैटर्न का ट्रेंड : सर्दियों में मोनोक्रोम से अलग हटकर कलर ब्लॉकिंग और पैटर्न्स को ट्राई करें। चेक, स्ट्राइप्स या फ्लोरल प्रिंट्स वाले जैकेट और स्वेटर इस मौसम में आपको एक डिफरेंट लुक देंगे।

7. लुक को बैलेंस करना न भूलें : लेयरिंग करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका लुक ओवर न लगे। यदि ऊपर की लेयर भारी है तो नीचे हल्का पहनें। और अगर नीचे स्किनी है तो ऊपर ओवरसाइज़्ड पहनें।


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News