MP Corona Update-मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है, प्रदेश में भोपाल के बाद शुक्रवार को इंदौर में 95 दिन बाद कोविड से मरीज की मौत हुई है। यहां 98 वर्षीय एक महिला ने दम तोड़ दिया। महिला को और भी कई गंभीर बीमारियाँ थी, कोकिला बेन अस्पताल में इलाज के दौरान उनके सभी अंगों ने लगभग काम करना बंद कर दिया था, इससे पहले बुधवार को भोपाल में एक 80 साल की महिला ने कोरोना संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया था, वही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 250 पार कर गया है, फिलहाल इंदौर में इससे पहले 7 जनवरी 2023 को एक कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत हुई थी।
प्रदेश में 261 मरीज संक्रमित
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 42 नए संक्रमित मिले हैं। भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 93 हो गई है। वही इंदौर में कोरोना के 7 नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या 55 हो गई है।इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी है वही कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों में तमाम इंतजाम पूरे रखने के निर्देश दिए है, जिसमने आइसोलेशन बेड, आक्सीजन, मास्क, दवाईयां शामिल है, राहत की बात है कि मध्य प्रदेश में कोरोना के 261 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इन सभी की सेहत स्थिर है। इन मरीजों ने सामान्य सर्दी, खांसी होने की शिकायत होने पर कोविड की जांच कराई थी। अफसरों के मुताबिक होम आइसोलशन में रह रहे सभी कोविड मरीजों की सेहत सामान्य है। एक भी मरीज ने अब तक सांस लेने में तकलीफ अथवा शरीर में ऑक्सीजन लेवल कम होने की शिकायत नहीं की है।