Suicide : भोपाल में रहकर B.Com की पढ़ाई कर रही छात्रा ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Gaurav Sharma
Published on -

भोपाल/सागर डेस्क रिपोर्ट। आए दिन युवक-युवतियों द्वारा आत्महत्या करने का मामला (Suicide case) सामने आते रहता है। ऐसा ही एक मामला भोपाल से सामने आया है, जहां सागर (Sagar) की रहने वाली एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। युवती बीकॉम फाइनल ईयर (B.Com Final Year) की स्टूडेंट थी, जिसने घर के पास ही बन रहे एक मकान के बाथरूम में फांसी लगाकर (Committed suicide by hanging) अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस को किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट (Suicide note) बरामद नहीं हुआ है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि छात्रा ने अपने पढ़ाई के चलते आत्महत्या की है।

बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा की आत्महत्या

बताया जा रहा है कि छात्रा अंजलि पवार (Student Anjali Pawar) सागर (Sagar) की रहने वाली है। उसके पिता का नाम बलवंत पवार है। छात्रा अपने माता-पिता और बड़े भाइयों के साथ इंद्र विहार एयरपोर्ट (Indra Vihar Airport) पर रहती थी। छात्रा के आत्महत्या की सूचना कोहेफिजा पुलिस (Kohefija Police) को दी गई, जो मौके पर पहुंची। इस संबंध में कोहेफिजा पुलिस (Kohefija Police) ने कहा कि छात्रा बीकॉम फाइनल ईयर (B.Com Final Year) में पढ़ रही थी। जिसने एक निर्माणाधीन मकान में रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या (Hanged suicide) कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अभी आत्महत्या (suicide) का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। क्योंकि मैके से किसी भी प्रकार का सुसाइट नोट (Suicide note) नहीं मिला है।

ये भी पढ़े- कृषि मंत्री कमल पटेल की जबान फिसली, भरी सभा में राहुल गांधी को कहा मंदबुद्धि, देखिये वीडियो

छात्रा के पास नहीं था फोन, जताई जा रही ये आशंका

पुलिस ने बताया कि छात्रा ने घर के पास ही निर्माणाधीन मकान की बाथरूम में जाकर दुपट्टे से खुद को फांसी लगाई है। जब छात्रा काफी समय से घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान निर्माणाधीन मकान के बाथरूम में फंदे पर लटकता शव बरामद हुआ। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। बता दें कि लॉक डाउन के बाद से ही सभी कक्षाएं ऑनलाइन लग रही थी। लेकिन अंजलि के पास मोबाइल नहीं होने की वजह से वह अपनी कक्षाएं नहीं कर पा रही थी। ऐसे में पुलिस ने आशंका जताई है कि छात्रा मानसिक तनाव और पढ़ाई के लिए परेशान होकर आत्महत्या को गले गला ली। वहीं मृतिका अंजलि के पिता सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। जबकि उसके दोनों बड़े भाई प्राइवेट नौकरी करते हैं। फिलहाल परिजनों ने अब तक कुछ भी नहीं कहा है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

करीब 15 दिन से मृतिका अंजली के पिता बलवंत अपने गांव गए हुए है। इस दौरान अंजलि अपने मां और बड़े भाई के साथ घर पर रह रही थी। रविवार को करीब 1 बजे अंजलि पास वाले निर्माणाधीन मकान में गई थी और जब शाम को बड़ा भाई घर आया तो उसने अपने मां से बहन के बारे में पूछा, तब मां ने कहा कि वह काफी समय से बाजू वाले मकान में गई है। लेकिन अब तक नहीं लौटी है। जिसके बाद परिजनों ने अंजलि की तलाश शुरू की। तभी उन्हें बाजू वाले मकान के बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिला। ये पूरी जानकारी पुलिस ने दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News