बिजली बिल की शिकायत पर मिला जवाब, ‘छूट पाना है तो BJP को हटाना है’

आगर मालवा| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा (Aagar Malwa) जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है| बिजली के बढ़े हुए बिल की शिकायत करने पर एक शख्स को बिजली विभाग (Electricity Department) से जो जवाब मिला वो हैरान करने वाला था, बल्कि अब इस जवाब को लेकर बवाल मच गया है|

दरअसल, आगर मालवा में ज्यादा बिल आने की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करने पर उपभोक्ता को जबाव मिला “अगर बिल में छूट पाना है तो बीजेपी को हटाना है और कांग्रेस को लाना है, 100 में 100 रुपए का आना है”| आगर मालवा के हरीश जाधव का करीब 30 हजार रुपए से ज्यादा का बिजली बिल आया था| जिसको लेकर उसने बिजली विभाग की बेवसाइट पर शिकायत की। शिकायत के बदले एक आईडी दी गई। दूसरे दिन जब हरीश जाधव ने वेबसाइट पर जाकर शिकायत का स्टेटस चेक किया तो हरीश के होश उड़ गए। उसमें संदेश लिखा था, “अगर बिल में छूट पाना है तो बीजेपी को हटाना है और कांग्रेस को लाना है, 100 में 100 रुपए का आना है”| इस तरह का मैसेज देख कर हरीश हैरान हो गए और उन्होंने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई|

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News