आगर मालवा| गिरीश सक्सेना| प्रदेश भर में इस समय कड़ाके की सर्दी का प्रकोप जारी है| मौसम विभाग द्वारा आगर मालवा के साथ ही राज्य के 35 जिलों में अगले 24 घण्टे में हल्के से भारी कोहरे रहने की चेतावनी जारी की गई है| ठण्ड और बारिश को लेकर कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है पर आगर मालवा जिले में स्कूल जाने वाले बच्चों को अभी तक इस तरह की राहत नहीं मिली है|
इस बीच जिले में जारी कोहरे एवं शीतलहर के चलते छात्र, अभिभावक और छात्र संगठन स्कूलों में अवकाश की मांग कर रहे हैं | इसी क्रम में एबीवीपी ने आज सुसनेर एसडीएम मनीष जैन को भी कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन देकर जिले के विद्यालयों में अवकाश घोषित करने की मांग की है ।वहीं आगर मालवा जिले के कलेक्टर संजय कुमार का कहना है कि उन्होंने पहले ही विद्यालयों का समय सुबह 9.30 से कर दिया है साथ ही ठंड में इस तरह से अवकाश घोषित करने के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के पी.एस. ने आपत्ती ली है जिसके चलते वे जिले में अवकाश घोषित नही कर रहे है ।
वहीं मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अधिकारी ब्रजेश चौहान के द्वारा भी 1 जनवरी को प्रदेश के सभी कलेक्टर को संबोधित एक पत्र जारी कर विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश रखने के लिए कहा गया है पर आगर मालवा जिले में इस पत्र का भी कोई असर अभी तक दिखाई नही दे रहा है जिसके चलते सुबह घने कोहरे और तेज सर्दी में बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है और इसक असर बच्चों के स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है ।
जबकि आगर मालवा के आस पास के जिले राजगढ़, उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर आदि जगह से स्कूलों में अवकाश की सूचना प्राप्त हुई है जिसके चलते अब आगर मालवा जिले भी अवकाश की मांग जोर पकड़ती जा रही है ।