मतदान से पहले नोटा की अपील ने बढ़ाई प्रत्याशियों की धड़कनें

Published on -
before-election-appeal-to-push-button-of-nota-candidates-panic--

आगर मालवा| गिरीश सक्सेना | जैसे जैसे मतदान का दिन करीब आ रहा है वैसे वैसे आगर विधानसभा में आरक्षण के वर्तमान स्वरूप का विरोध कर रहा एक वर्ग एक बार फिर सक्रिय होता हुआ दिखाई दे रहा है । इसी के चलते आगर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रो में कुछ आरक्षण विरोधियों द्वारा भाजपा और कांग्रेस के बैनरों पर स्टीकर चिपकाते हुए मतदाताओं से इन आरक्षण समर्थक नेताओ की जगह नोटा को वोट देने की अपील की जा रही है । वही आगर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में कुछ आरक्षण विरोधियों द्वरा इस संबंध में पर्चे छपवाकर रात में एक रैली भी निकाले जाने के वीडियो भी हमे मिले है । 

हम आपको यह भी बता दे कि आरक्षण के वर्तमान स्वरूप का विरोध कर सपाक्स द्वारा इस विधानसभा में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मधु गहलोत को समर्थन दिया जा रहा था पर बाद में मधु गहलोत भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश के स्तर के कुछ नेताओं से संपर्क में आने के बाद बिना सपाक्स की सहमति लिए भाजपा प्रत्याशी मनोहर ऊँटवाल के पक्ष में चुनावी मैदानी से हट कर भाजपा का प्रचार करने लगे है । अपने साथ हुए इस प्रकार की धोखेबाजी से सपाक्स समाज पहले से ही अपने आपको काफी आहत महसूस कर रहा था और तभी से इसके कार्यकर्ताओ और समर्थकों द्वारा चुनाव में नोटा को वोट करने की बात कही जा रही थी ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News