यहां कांग्रेस को भारी पड़ी बगावत, निर्दलीय राणा विक्रम सिंह भारी मतों से जीते

Published on -
independent-rana-vikram-singh-won-in-susner-assembly-election-2018

 आगर मालवा| जिले की सुसनेर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह 27062 मतों के भारी अंतर से जीत गए है । कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले राणा विक्रमसिंह ने कांग्रेस के ही प्रत्याशी महेंद्र परिहार को हराया है । भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुरलीधर पाटीदार यहां पर तीसरे नंबर पर रहे है ।

कांग्रेस से बगावत कर जब से राणा विक्रमसिंह ने अपना निर्दलीय नामांकन फार्म भरा था तभी से सुसनेर विधानसभा के मतदाताओं का भारी समर्थन उन्हें मिल रहा था । अपनी जीत के बाद राणा विक्रमसिंह ने सुसनेर की जनता की सेवा को अपनी प्राथमिकता बताया है साथ ही अभी किसी भी प्रकार के विवादित विषयो पर बोलने से इंकार करते हुए अपने द्वारा पूर्व में दिए गए कथनों पर कायम रहने की बात कही है ।साथ ही अपनी जीत के लिए सुसनेर की जनता को धन्यवाद दिया है । प्रदेश में सरकार बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच जारी सीटों की कशमकश के बीच अभी किसी के भी के समर्थन या विरोध पर भी अपनी चुप्पी साध रखी है ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News