अलीराजपुर : न मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग, प्रदेश की सबसे बड़ी आम मंडी में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां

अलीराजपुर, यतेन्द्रसिंह सोलंकी। अलीराजपुर (Alirajpur) जिले की आम मंडी मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की सबसे बड़ी मंडी मानी जाती है। वहीं विगत दो माह के लॉकडाउन (Lockdown) के बाद अनलॉक (Unlock) हुआ है। और आम मंडी खोली गई है। जिसके बाद किसान अपने आम मंडी में लाये थे। जहां पर सरेआम कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई गई।

यह भी पढ़ें…ब्लैक फंगस के इलाज के लिए दायर आवेदन पर सरकार ने हाईकोर्ट में पेश किया जवाब

मंडी में नाबालिक बच्चों से आम ढोने का काम करवाया जा रहा था। वहीं प्रशासन की गाइडलाइन को अनदेखा किया गया। और कोरोना नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई। मंडी में दलाल ने आम की बोली लगाने पर मास्क नीचे किया हुआ था। सभी लोग आपस मे एक-दूसरे के पास-पास सट कर खड़े हुए थे। पूरी मंडी में न तो सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) दिखी और न ही कोरोना नियमों का पालन।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur