अलीराजपुर, यतेन्द्रसिंह सोलंकी। अलीराजपुर (Alirajpur) में संघ द्वारा गत दिनों ज्ञापन से सरकार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अवगत करवाया था। और मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के आव्हान पर अलीराजपुर में भी ज्ञापन देकर शासन प्रशासन को अलर्ट करने की कोशिश की थी।
यह भी पढ़ें…सिंधिया के मंत्री बनने पर दिल्ली से MP तक जश्न, क्या बोले गोविंद सिंह राजपूत, देखें वीडियो
ज्ञापन देने के बाद भी सरकार द्वारा कोई बातचीत न होने से अब पटवारी संघ द्वारा बताया कि आज दिनांक 7 जुलाई से 9 जुलाई तक काली पट्टी, मास्क और सारे ऐप से लॉगआउट होकर कार्य करेंगे। इसी कड़ी में अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष नितेश अलावा के नेतृत्व में सभी पटवारी द्वारा सारे एप को अनइंस्टाल कर काली पट्टी बांधकर कार्य करते नजर आए।
बतादें कि चरणबद्ध आंदोलन में आगे 12 से भूअभिलेख के कार्यो को छोड़कर सभी कार्यो का पटवारी संघ बहिष्कार करेंगे। जिसमें 2-4 अगस्त-सामुहिक अवकाश, 5-8-21 से सारा वेब पोर्टल,वेब GIS का बहिष्का शामिल है। वहीं अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो 10-8-21 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पटवारी चले जायेंगे।