एमपी से गुजरात जा रही थी 50 लाख की अवैध शराब, जब्त

अलीराजपुर। यतेंद्र सिंह सोलंकी।

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बुधवार को आबकारी विभाग की टीम ने खण्डवा बड़ोदा स्टेट हाइवे मार्ग के रेलवे क्रासिंग के पास अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ी है। आरोपियों ने अवैध शराब छुपाने के लिए फिल्मी स्टाइल में शराब के ऊपर चावल की भूसी डाल रखी थी। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, आलीराजपुर जिले के खंडवा-बड़ोदा हाईवे मार्ग पर बुधबार देर शाम 7 बजे जिला आबकारी विभाग के दल-बल ने ग्राम हरसवाट में अवैध रूप से एक ट्रक में विदेशी शराब विहस्की, जिसकी  अनुमानित लागत 50 लाख रुपये की शराब जप्त की। जिला सहायक आबकारी अधिकारी राजेश मंडलोई ने बताया कि पकड़े गए ट्रक क्रमांक PB12M-8859 जिसमें चावल की भूसी डीओसी से भरे बरदान थे। जिसके पीछे अवैध रूप से रखी शराब थी।जिसमें करीब विहस्की की 1200 पेटी भरी थी।  जिला आबकारी दल ने ग्राम हरसवाट रेलवे फाटक मार्ग पर पकड़ी ओर ट्रक को कृषि उपज मंडी गोडाउन पर लाया गया। ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।श्री मंडलोई ने बताया कि पकड़े गए ट्रक की जप्ती की कार्यवाही की जा रही है। ट्रक में तकरीबन 1200 पेटियां होकर उसकी बाजार मूल्य लागत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News