अनूपपुर में खुदाई के दौरान मिली भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति, पहले भी मिल चुकी है दसवीं शताब्दी सूर्य देव की प्रतिमा

मध्यप्रदेश के अनूपपुर में अभी कुछ दिनों पहले ही दसवीं शताब्दी की सूर्य देव की प्रतिमा मिली थी। जिसके बाद उस जगह पर खुदाई करने के आदेश दिए गए। इसी बीच वहां एक बार फिर से भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति मिली है।

Saumya Srivastava
Published on -

Broken statue of Lord Vishnu found in Anuppur: अनूपपुर में एक बार फिर से खुदाई के दौरान मुर्ति मिली है। ये मुर्ति कितनी साल पुरानी है इसका पता लगाने के लिए पुरात्व विभाग के सदस्यों ने मुर्ति को सुरक्षित रखा दिया है। खुदाई में मिली ये मुर्ति भगवान विष्णु की है। भगवान विष्णु की ये खंडित मूर्ति वहीं मिली है जहां कुछ दिनों पहले प्राचीन समय के सूर्य देव की प्रतिमा मिली थी।

कलेक्टर के निर्देश पर हुई खुदाई

अनूपपुर में कोतमा तहसील में आने वाले पकरिहा गांव में 11 मार्च को सूर्य देव की एक प्रतिमा मिली थी। जिसकी जांच में पता चला कि ये प्रतिमा आज के समय की नहीं बल्कि दसवीं शताब्दी की है। जिसके बाद वहां पर खुदाई का काम शुरू हुआ। इस खुदाई का आदेश खुद कलेक्टर ने दिया था। खुदाई के दौरान एक बार फिर से वहां मुर्ति मिली है। इस बार खुदाई में भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति मिली।

तीन हिस्सों में मिली मूर्ति

अनूपपुर में सूर्य देव की प्रतिमा मिलने के बाद से उस जगह की खुदाई का काम चल रहा है। इस दौरान अनूपपुर जिला के पर्यटन एवं पुरातत्व संघ सदस्य शशिधर अग्रवाल भी मौजूद है। यहां पर उन्हें प्राचीन समय के किसी जगह के होने का पता चल रहा है। अभी कुछ दिनों पहले ही खुदाई में दसवीं शताब्दी की सूर्यदेव की प्रतिमा मिली थी। जिसके बाद उसे सुरक्षित रखा गया है। वहीं उसी जगह एक बार फिर से विष्णु भगवान की खंडित मूर्ति मिली है। विष्णु भगवान की ये खंडित मूर्ति तीन हिस्सों में प्राप्त हुई है। जिसके बाद इसे सुरक्षित रख दिया गया है।

दसवीं शताब्दी की हो सकती है मूर्ति

पुरात्व विभाग के सदस्यों का मानना है कि ये मूर्ति भी दसवीं शताब्दी की हो सकती है। क्योंकि कुछ दिनों पहले ही इसी जगह सूर्य देव की भी प्रतिमा पाई गई थी। जो कि दसवीं शताब्दी के समय की बताई गयी है। सदस्यों का कहना है कि ये मूर्ति भी उसी जगह मिली है तो संभव है ये भी उसी समय की हो।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News