अनूपपुर में खुदाई के दौरान मिली भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति, पहले भी मिल चुकी है दसवीं शताब्दी सूर्य देव की प्रतिमा

मध्यप्रदेश के अनूपपुर में अभी कुछ दिनों पहले ही दसवीं शताब्दी की सूर्य देव की प्रतिमा मिली थी। जिसके बाद उस जगह पर खुदाई करने के आदेश दिए गए। इसी बीच वहां एक बार फिर से भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति मिली है।

Broken statue of Lord Vishnu found in Anuppur: अनूपपुर में एक बार फिर से खुदाई के दौरान मुर्ति मिली है। ये मुर्ति कितनी साल पुरानी है इसका पता लगाने के लिए पुरात्व विभाग के सदस्यों ने मुर्ति को सुरक्षित रखा दिया है। खुदाई में मिली ये मुर्ति भगवान विष्णु की है। भगवान विष्णु की ये खंडित मूर्ति वहीं मिली है जहां कुछ दिनों पहले प्राचीन समय के सूर्य देव की प्रतिमा मिली थी।

कलेक्टर के निर्देश पर हुई खुदाई

अनूपपुर में कोतमा तहसील में आने वाले पकरिहा गांव में 11 मार्च को सूर्य देव की एक प्रतिमा मिली थी। जिसकी जांच में पता चला कि ये प्रतिमा आज के समय की नहीं बल्कि दसवीं शताब्दी की है। जिसके बाद वहां पर खुदाई का काम शुरू हुआ। इस खुदाई का आदेश खुद कलेक्टर ने दिया था। खुदाई के दौरान एक बार फिर से वहां मुर्ति मिली है। इस बार खुदाई में भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति मिली।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava