जमीन पर जबरन कब्जे से परेशान मंत्री की पत्नी, तहसीलदार से की शिकायत

खाद्य मंत्री

अनूपपुर, वेद शर्मा| मध्य प्रदेश सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह (Minister Bisahulal Singh) की पत्नी जगोतिया बाई ने प्रशासन से अपनी जमीन पर जबरन कब्जे की शिकायत की है| तहसीलदार को उन्होंने शिकायती पत्र सौंपकर कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है|

जगोतिया बाई ने तहसीलदार अनूपपुर (Tehsildar Anuppur) को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने कुल रकबा 610 हेक्टेयर जमीन मार्च 2007 में भिखमतियाबाई बेवा बेसहन संतोष पिता विशाल पिता विट्ठल कोल से खरीदी थी| जिसका नमानतरण भी कराया जा चुका है| जमीन खरीदने के बाद वहाँ मकान और बॉउंड्री वॉल बना है, इसी जमीन के कुछ हिस्सों पर 8 जनवरी को दोपहर तीन बजे भूमि विक्रेता के द्वारा कब्जा करने की नियत से गड्ढे खोदे गए और पेड़ पौधे उखाड़े गए, मना करने पर गाली गलौज और जबरदस्ती कब्ज़ा करने की नियत से काम जारी रखा|

तहसीलदार को की गई शिकायत में जगोतिया बाई ने कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है| जगोतिया बाई शिवराज सरकार में मंत्री बिसाहूलाल सिंह की पत्नी हैं| उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामान थाम लिया था| जिसके बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को परास्त कर बिसाहूलाल सिंह दोबारा विधायक बने हैं|

जमीन पर जबरन कब्जे से परेशान मंत्री की पत्नी, तहसीलदार से की शिकायत


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News