अनूपपुर, डेस्क रिपोर्ट। अब स्कूल परिसर में गुटखा, तंबाकू खाना महंगा पड़ सकता है, शिक्षकों पर निलंबन तक की कार्रवाई हो सकती है, यह आदेश अनूपपुर में निकाला गया है, यहाँ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग पी एन चतुर्वेदी ने जिले के सभी प्राचार्य शासकीय अशासकीय उ. मा. वि. और हाई स्कूल और प्रधानाध्यापक शासकीय अशासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला को विधायलो में तंबाकू सेवन के संबंध में एक आदेश जारी किया है, जिसमें लिखा है कि कार्यालय के संज्ञान में आया है कि विद्यायल में पदस्थ कुछ शिक्षक कर्मचारी विद्यायल में तंबाकू का सेवन करते है, जबकि विद्यालयों को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया है। ऐसे में अगर कोई शिक्षक या स्टाफ गुटखे तंबाकू का सेवन करते पाया जाता है तो उस पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें….राज्य सरकार का बड़ा फैसला, मिलेगी प्रोत्साहन राशि, इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
आदेश में कहा गया है कि विद्यालय में शिक्षकों कर्मचारियों के द्वारा तम्बाकू का सेवन करना आचरण नियमो के सर्वथा विपरीत है, अंत यदि कोई भी शिक्षक कर्मचारी को विद्यालय परिसर में तंबाकू का सेवन करते पाया जाता है तो उस शिक्षक कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी, सहायक आयुक्त की इस पहल की चारों और चर्चा है, उनके इस आदेश को शिक्षकों कर्मचारियों विद्यालयों और छात्रों के हित बताया जा रहा है, आदेश को सख्ती से लागू करने के भी निर्देश दिए गए है।