Suspend News : लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, 8 निलंबित, 23 रोजगार सहायक सहित 38 को नोटिस जारी, 10 के वेतन काटने के निर्देश

Kashish Trivedi
Published on -
up new today

MP Officers Suspend : मध्यप्रदेश में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच हरदा जिले में पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा कथित तौर पर शराब के नशे में अपनी वर्दी उतारने और सड़क पर फेंकने के कारण उसे निलंबित किया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है। हरदा जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल का कहना है कि हरदा में पदस्थ सुशील मांडवी के रूप में पहचाने गए कॉन्स्टेबल को उसके कृत्य के लिए निलंबित किया गया है।

कार्य में लापरवाही बरतने पर सहायक यंत्री निलंबित

इसके अलावा शहडोल जिले में मंदिर को भ्रामक जानकारी देने की वजह से सहायक यंत्री आरएस चक्रवर्ती पर निलंबन की गाज गिरी है। शहडोल प्रवास पर आए प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल द्वारा नल जल योजना का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान सहायक यंत्री ने मंत्री को बताया कि योजना की कार्य पूर्णता की स्थिति में है जबकि ग्राम वासियों से मिली जानकारी के मुताबिक योजना पर कार्य नहीं किया जा रहा है और इससे जनता में आक्रोश है। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर सहायक यंत्री को निलंबित किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi