MP में रेल हादसा: कोयले से भरी मालगाड़ी के कई डिब्बे पुल से नीचे गिरे, कोई हताहत नहींं

मालगाड़ी

अनूपपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर जिले से बड़ी खबर मिल रही है। यहां छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर से कोयला ले आ रही मालगाड़ी (coal freight train)के डिब्बे अनूपपुर के पास पटरी से उतर गए।यह हादसा वेंकटनगर से निगौरा के बीच हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि अजान नदी पर बने पुल पर पटरी में क्रेक के कारण  मालगाड़ी के 15-20 डिब्बे नदी में गिरने की खबर है। सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर और इंजीनियर की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू जारी है। वही रेल परिचालन बाधित ना हो इसके लिए पहली और दूसरी लाइन से धीमी गति में अन्य ट्रेनों(Train) को निकाला जा रहा है

 MP Board: 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, 30 सितंबर तक भरें जाएंगे परीक्षा फाॅर्म

मिली जानकारी के अनुसार,  यह मामला अनूपपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर बिलासपुर मार्ग के निगौरा स्टेशन का है। यहां दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत बिलासपुर (bilaspur) से कटनी रेलखंड में शुक्रवार शाम बिलासपुर से कटनी कोयला लेकर जा रही एक मालगाड़ी की कई बोगियां जैतहरी और वेंकट नगर रेलवे स्टेशन के मध्य निगौरा स्टेशन के समीप एक नदी पर बने पुल में जा गिरी। करीब 15-20 बोगियां मालगाड़ी के पिछले हिस्से की पटरी से पुल पार करते समय नीचे गिर गई ।हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही सभी रेलवे (Railway) के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और राहत-बचाव कार्य शुरु कर दिया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)