अशोकनगर, हितेन्द्र बुधौलिया। अशोकनगर जिले के देहात थाने अंतर्गत सुहागपुर गांव के पास कुछ लोगों ने एएसआई हेमराज मीणा के साथ न केवल मारपीट की बल्कि उसकी पिस्टल भी छीन ली। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों को मिली तो तुरंत जिले भर की पुलिस हरकत में आ गई और कुछ देर बाद ही पुलिस ने कुछ आरोपियों को पकड़ लिया और इनसे पिस्टल भी बरामद कर ली है, इस घटना मे पुलिस नें परमाल प्रजापति, मिथुन प्रजापति, दीपक प्रजापति, आशाराम प्रजापति, मोनू प्रजापति निबासी सुहागपुर को आरोपी बनाया है।
यह भी पढ़ें… भोपाल : नगर निगम की मेयर-इन-कौंसिल का गठन
इनके अलावा एक अन्य व्यक्ति वीरसिंह प्रजापति को पुलिस नें गिरफ्तार किया हहैं।लेकिन इस पूरी घटना में पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी अभी कुछ बताने की स्थिति में नजर नही आ रहे हैं । वहीं इन आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में प्रशासन के अधिकारी लगे हुए हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना का मुख्य कारण रहा कि जो आरोपी है वह कहीं से लकड़ियों लेकर आ रहे थे और उनसे एएसआई हेमराज मीणा ने पैसों की मांग की जिसके बाद विवाद हो गया और यह इतना बड़ा की न केवल इस दरोगा की पिटाई कर दी बल्कि इसकी पिस्टल भी छीन कर यह आरोपी भाग गए। लेकिन पूरी घटना किस बजह से हुई इसकी जानकारी तभी स्पष्ट हो सकेगी जब जिम्मेदार पुलिस अधिकारी आगे आकर पूरी जानकारी देंगे। फिलहाल पुलिस का अमला आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलबाने की तैयारी में है। आरोपियों के घरों के बाहर पुलिस की भारी चहलकदमी देखी जा रही है।