पुलिस प्रशासन ने दिखाई सख्ती तो नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

अशोकनगर मुंगावली अलीम डायर।
विश्वव्यापी महामारी कोरोनावायरस के चलते संपूर्ण देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है और इसके बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। इसके चलते सभी देशवासियों से अपने अपने घर में ही रहने की अपील की गई है तो वही पुलिस प्रशासन इसको लेकर काफी सख्त नजर आ रहा है पुलिस प्रशासन के बार-बार मना करने के बाद भी लोग कोई ना कोई बहाने से घर से निकल रहे हैं एक दूसरे के संपर्क में आ रहे है इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी शक्ति को और तेज करते हुए नगर में तेजी से गस्त करना शुरू कर दिया हैं और एलाउंस के जरिए नगर वासियों से बार-बार निवेदन कर घर में रहने की अपील कर रही है।

इस विपदा की घड़ी में पुलिस वालों की मेहनत और जनता के प्रति उनकी सुरक्षा को देखते हुए मुंगावली नगर की जनता ने अपनी बालकनी से पुलिस के जवानों पर पुष्प वर्षा की और नगर वासियों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए धन्यवाद भी दिया इसके बदले में पुलिस के जवानों ने भी हाथ जोड़कर सभी का सादर धन्यवाद दीया और घर में ही रहने की अपील की एवं घर से अनावश्यक बाहर ना निकलने की हिदायत भी दी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News