आगर मालवा। गिरीश सक्सेना।
आगर मालवा जिले कि आगर नगरपालिका के पशु वाहन का अन्य कार्यो में उपयोग लेने का आरोप लगाते हुए विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रात में नगरपालिका पहुँचकर स्वछता प्रभारी चिंतामन व्यास और सीएमओ को बुलाकर अपना विरोध जताया है । कार्यकर्ताओ का आरोप है कि एक घायल बछिया को चिकित्सालय पहुचाने के लिए नगरपालिका में पशु वाहन भेजने हेतु काल करने पर भी वाहन घटना स्थल पर नही पहुँचा था जिसके बाद ये कार्यकर्ता ही घायल बछिया को बाईक से पशुचिकित्सालय तक लेकर गए थे पर समय पर चिकित्सा ना मिलने पर बाद में बछिया की मौत हो गई थी।
कार्यकर्ताओ का आरोप है कि घटना के समय जिले में आए प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह के पंचर वाहन के लिए पशु वाहन में टायर रख कर वाहन को बडौद पहुचाया गया था और अक्सर जब वाहन की आवश्यकता होती है तो वह किसी ना किसी अन्य कार्य मे व्यस्त ही रहता है जिसके चलते कई गोवंश की असमय ही मौत हो रही है वहीं पशु वाहन के कर्मचारी भी उन्हें अक्सर अन्य दूसरे कार्यो में लगाए जाने पर समय समय पर अपनी आपत्ती नगरपालिका प्रशासन के सामने जताते रहे है। हम आपको बता दे कि विश्वहिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पूर्व में भी पशु वाहन की इस तरह की समस्या को लेकर कलेक्टर को जन सुनवाई में आवेदन दे चुके है ।अब भी स्थिति नही सुधरने पर कार्यकर्ताओं ने बड़े आंदोलन करने की बात कही है हालांकि अब स्वछता प्रभारी द्वारा पशु वाहन का उपयोग किसी अन्य कार्य मे नही करने का आश्वासन इन नाराज कार्यकर्ताओ को दिया गया है ।