चल समारोह का आयोजन कर हर्षोल्लास से मनाई अंबेडकर जयंती

Published on -
baba-saheb-ambedkar-birthday-celebration

अशोकनगर मुंगावली अलीम डायर

संविधान के रचयिता भारत रत्न सम्मानित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की 128 वी जयंती पर अंबेडकर साहब को चाहने वालों ने एक विशाल चल समारोह का आयोजन किया यह चल समारोह नगर परिषद ग्राउंड से प्रारंभ होकर नगर की प्रमुख सड़कों पर भ्रमण करता हुआ वापस नगर परिषद ग्राउंड पहुंचा जल समारोह के दौरान लोगों का रास्ते में जगह-जगह स्वागत जलपान कराया गया और लोगों ने बाबा भीमराव अंबेडकर के नारे भी लगाए और बाबा अंबेडकर साहब की प्रतिमा को पालकी में रखकर नगर का भ्रमण कराया। चल समारोह का नगर भ्रमण के बाद नगर परिषद ग्राउंड में एक आम सभा विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें बाहर से बुलाए गए मुख्य अतिथियों बीके बमोरिया और नाना साहब ने बाबा अंबेडकर साहब के जीवन के बारे में उनकी जीवनशैली के बारे में लोगों को अवगत कराया और कहा कि हम बाबा अंबेडकर साहब को तो मानते हैं पर हम उनके द्वारा कही गई बातों को नहीं मानते हमें अंबेडकर साहब को भी मानना है और उनके द्वारा की गई बातों पर भी अमल करना है। इसी के साथ गायन मंडली ने भी डॉक्टर अंबेडकर साहब पर गीत गाए और उनकी खूबियों को गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के संचालक रहे डी एल अहिरवार एडवोकेट।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News