अशोकनगर| बीती रात अशोकनगर कोतवाली में गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ कृष्ण पाल सिंह यादव के खिलाफ दर्ज किए गए धोखाधड़ी के मामले को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया है। राज्यपाल के नाम दिए गए ज्ञापन में पार्टी ने श्री यादव पर दर्ज मामले को निरस्त करने की मांग की है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश रघुवंशी ने कहा है, कि सांसद के पी यादव पर जो मामला दर्ज किया गया है ,वह उनके राजनीतिक विरोधियों की साजिश है। उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि यह मामला राजनीतिक साजिश के तहत सांसद को बदनाम करने के उद्देश्य से दर्ज किया गया है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि इस f.i.r. को निरस्त किया जाए। राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री एवं अन्य लोगों को भी इस ज्ञापन की प्रति भेजी जा रही है। पार्टी का कहना है कि अगर सांसद के खिलाफ दर्ज एफआइआर निरस्त नही की गई तो पार्टी आंदोलन करेगी।