अशोकनगर मुंगावली। अलीम डायर
कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा द्वारा सोमवार को विकासखण्ड चंदेरी एवं मुंगावली के विभिन्न गेहॅू उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर डॉ. अनुज रोहतगी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चंदेरी श्री राहुल गुप्ता एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगावली श्री आर.ए.प्रजापति सहित संबंधित अधिकारी साथ थे।
कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि गेहॅू उपार्जन केन्द्रों पर छाया, पानी एवं तौल कांटे की समुचित व्यवस्था हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चंदेरी भ्रमण के दौरान रामनगर समिति के दो केन्द्रों तथा प्राणपुर समिति के तीन केन्द्रों तथा मुंगावली के उपार्जन केन्द्र नादनखेडी, झागर बमुरिया तथा उपार्जन केन्द्र मुंगावली का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कृषकों से चर्चा कर गेहॅू उपार्जन संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।