लापरवाही पर गिरी गाज, SDM ने दिए 3 कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश

अशोकनगर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना (corona) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया (vaccination process)  पर प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है। लगातार कोविद केंद्रों (covid centers) का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी बीच अशोक नगर एसडीएम (SDM) द्वारा लापरवाही पर तीन कर्मचारियों को 1 दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए गए है।

दरअसल मामला अशोकनगर जिले का है। जहां एसडीएम ने गुरुवार को वैक्सीनेशन सेंटर लहिदपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम द्वारा तीन कर्मचारियों को वैक्सीनेशन सेंटर पर अनुपस्थित पाकर उनके 1 दिन के वेतन को राजसात करने के निर्देश दे दिए हैं। इतना ही नहीं एसडीएम विजय यादव ने कहा कि यदि आगे कोई कर्मचारी वैक्सीनेशन सेंटर पर अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi