मनरेगा में चल रही मशीनें, ग्रामीण मजदूरी के लिए गांव से बाहर जाने को मजबूर

अशोकनगर, स्वदेश शर्मा। कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्र में मजदूरों को मजदूरी मिल सके इसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा रोजगार गारंटी योजना ( Rozgar Guarantee Yojana) के तहत राशी भेजी जा रही है। लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के चलते किस तरह मनरेगा (MGNREGA) में मशीनों का उपयोग किया जा रहा है, इसका अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि ब्लॉक मुख्यालय से मात्र चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित साजनमऊ ग्राम पंचायत रोजगार सहायक की मनमानी से मनरेगा में धड़ल्ले से मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। जिसके चलते ग्रामीण मजदूरी के लिये गांव से बाहर जाने को मजबूर है।

यह भी पढ़ें:-खरगोन अनलॉक : लेफ्ट-राइट सिस्टम के उल्लंघन पर चार दुकानों पर कार्रवाई


About Author
Avatar

Prashant Chourdia