महिदपुर निवर्तमान सरपंच की नाले मे बहने से मौत, 3 लोगों को बचाया गया, एक लापता

Amit Sengar
Updated on -
Two employees engaged in assembly duty died

अशोकनगर, हितेन्द्र बुधौलिया। मध्यप्रदेश के अशोकनगर (Ashoknagar) में 2 दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण जिले के ज्यादातर नदी नाले उफान पर हैं। जिसके कारण कई पुल, पुलिया जलमग्न हो गई है। इसी दौरान बीती रात एक बड़ी घटना सामने आई है। विदिशा रोड पर सावन सावन गांव की पुलिया पर पानी करते हुए एक गाड़ी नाले मे बह गई।

यह भी पढ़े…संन्यासी बनीं टीवी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार…

बता दें कि महिदपुर गांव के निवर्तमान सरपंच ब्रजेन्द्र सिंह यादव अपने चार साथियों के साथ भोपाल से रघुवंशी समाज के सम्मान समारोह से लौट रही थे। तभी 1:30 बजे भादोन चौकी के क्षेत्र के सावन पुलिया को पार करते समय उनकी गाड़ी अचानक नाले में बह गई जिसमें 5 लोग सवार थे। तीन लोग गाड़ी से बाहर निकलकर किसी तरह पेड़ों की शरण में पहुँचे। फिर सुबह पुलिस प्रशासन की टीम ने घटनास्थल से करीब 60 किलोमीटर दूर महिदपुर सरपंच बृजेंद्र यादव के शव को नाले से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। फिर जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जबकि इस मामले में एक अन्य व्यक्ति महेंद्र सिंह रघुवंशी अभी भी लापता हैं। प्रशासन की टीम द्वारा रेस्क्यू जारी है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News