Ashoknagar : कलेक्ट्रेट के इलेक्ट्रिक रूम में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Ashoknagar

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। अशोकनगर (Ashoknagar) में आज दोपहर करीब 3:15 बजे के आसपास कलेक्ट्रेट के इलेक्ट्रिक रूम में अचानक धमाकों के साथ आग लग गई। जहां काफी देर तक विस्फोट होते रहे वहीं आग बुझाने के अग्निशमन के सामान शोपीस बने रहे। करीबन 15 मिनट तक धमाके होते रहे और उपकरण जलने के बाद
अपने आप आग बुझ गई, तब जाकर बिजली सप्लाई बंद हुई। बड़ा हादसा होते होते टला।

Read also… संकुआ धाम का मनोरम दृश्य देखने पहुंचे लोग! भारी बारिश से बढ़ा सिंध नदी का जलस्तर, दखें तस्वीरें..

जानकारी के अनुसार तीन मंजिला कलेक्ट्रेट बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बने सोलर प्लांट के इलेक्ट्रिक रूम में आज अचानक धमाकों की आवाज के बाद यह लगे बिजली के उपकरण धू-धू कर जलने लगे। जिस कारण आग की लपटें कमरे से बाहर निकलने लगी। रह रह कर करीब 15 मिनट तक यह धमाके होते रहे। और इस दौरान कलेक्ट्रेट के कर्मचारी मूकदर्शक बने तमाशा देखते रहे। वहीं यहां लगाए गए अग्निशमन के ज्यादातर उपकरण उपयोग में नहीं आ पाए। बाद में आग खुद से बुझ गई। इसके बाद बिजली सप्लाई बंद हो पाई। जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। मगर इस पूरी घटना ने वहां की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। क्योंकि अगर आग बड़ा रूप ले लेती तो क्या होता ? क्योंकि वहां पर जो आग भुझाने के उपकरण थे वो जस की तस रखे रहे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur