अशोक नगर, हितेंद्र बुधौलिया। भोपाल में लगातार हुई बारिश (Rain) के कारण अशोक नगर जिले में बेतवा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। यहां बेतवा का रौद्र रूप मंगलवार को दिखाई दिया। बेतवा के बढ़ते जलस्तर से मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। जहां किसानों की हजारों हेक्टेयर फसल खेतों में पानी भरने से खराब होने की कगार पर है। लोग भी इस बाढ़ के पानी में (Betwa river water entered the villages) घिर गए है। जिनको प्रशासन द्वारा लगातार एसडीआरएफ की मदद से निकाला जा रहा है ।
कल शाम भी घाट बमुरिया गांव में बाढ़ में फंसे करीब 40 लोगों को एसडीआरएफ की मदद से प्रशासनिक अमले द्वारा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। जहां पर उनके लिए प्रशासन द्वारा रुकने, खाने के आदि की व्यवस्थाएं की गई हैं वहीं मंगलवार को बेतवा में बढ़े जलस्तर के चलते भेड़का गांव में 8 लोग बाढ़ के पानी में फंस गए थे, उन्हें सुबह एसडीआरएफ की मदद से प्रशासनिक अमले ने पहुंचकर बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।
ये भी पढ़ें – MP News : महंगाई भत्ते में भेदभाव का आरोप, प्रदेश के 7 लाख कर्मचारियों में रोष
इसी तरह संवालहेड़ा गांव भी बेतवा के पानी से चारों तरफ से घिर गया, यहां फंसे ग्रामीणों को निकालने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मुस्तैद होकर पहुंचा। ग्रामीणों को गांव से बाहर निकालने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन गांव वाले लोग अपने घरों को छोड़कर निकलने तैयार नहीं थे।
ये भी पढ़ें – वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह को हाई कोर्ट से राहत, याचिका ख़ारिज
धीरे धीरे बेतवा का जलस्तर शाम होते होते लगातार बढ़ता हुआ देखा गया लेकिन ग्रामीण गांव से बाहर निकलने को तैयार नहीं थे। मौके पर अपर कलेक्टर अनुज रोहतकी, उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल, एसडीआरएफ की टीम के साथ पूरा प्रशानिक अमला मौजूद था। नाव द्वारा प्रशासनिक अमला गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से गांव खाली करने के लिए समझाइश दे रहा था, जिससे अगर बाढ़ का और पानी बढ़ता है तो ग्रामीणों को परेशानी ना हो और पहले ही उन को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके ।
ये भी पढ़ें – नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े पर हाई कोर्ट सख्त, रजिस्ट्रार को निलंबित करने के आदेश
प्रशासनिक अमला गांव के बाहर अपना डेरा डाले हुए हैं। संवालहेडा, भेडका, हुरेरी, बढ़ोली, निटर्र सहित बेतवा नदी के किनारे बसे करीब एक दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में है।