सांसद सिंधिया ने तीन ब्लॉक पोलिंग एजेंटों की ली मीटिंग

Published on -
scindia-meeting-of-three-block-polling-agents

अशोकनगर/ मुंगावली ।अलीम डायर।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगते ही सभी पार्टियों के कद्दावर नेताओं ने अपने अपने क्षेत्र में अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है और लोकसभा चुनाव में अपनी भरपूर ताकत झोंकने के लिए कमर कस ली है खास तौर पर कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने क्षेत्र में मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं और दौरे पर दौरे किए जा रहे हैं शनिवार को ज्योतिराज सिंधिया ने बहादुरपुर मुंगावली मैं पोलिंग कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली इसके बाद पिपरई मैं भी पोलिंग कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे तीनों ब्लॉकों के पोलिंग  एजेंटों को अपनी जीत का श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने इस बार जिले में तीनों कांग्रेस की सीटें जिता कर पार्टी पर बहुत बड़ा एहसान किया है और यह एहसान उन्हें आगे भी करना है आने वाले लोकसभा चुनाव में भी उन्हें इससे ज्यादा मेहनत की जरूरत है जिसके लिए उन्होंने जी जान लगाकर पोलिंग एजेंटों को मेहनत करने को कहा और ज्योतिराज सिंधिया ने कहा कि लोकसभा  चुनाव जीतने के बाद मेरे पोलिंग एजेंट मंच पर होंगे और मैं फर्श पर बैठूंगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा सिंधिया ने पोलिंग एजेंटों के बीच जाकर उनकी एक एक बात को सुना समझा और उन्हें आने वाली परेशानियों से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हाईकमान द्वारा ज्योतिराज सिंधिया को यूपी चुनाव का प्रभारी बना दिया गया है ऐसे में गुना शिवपुरी क्षेत्र के पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सिंधिया यहीं से चुनाव लड़े अब देखना यह है कि गुना शिवपुरी से सिंधिया चुनाव लड़ते हैं या किसी और को लड़ाते हैं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News