मुंगावली , स्वदेश शर्मा। मंगलवार को एसडीएम राहुल गुप्ता शाम के वक्त नगर परिषद के अमले के साथ पैदल ही नगर भ्रमण पर निकल पड़े। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में नगर परिषद को अव्वल लाने के लिए जहां एक ओर उन्होने लोगों से अपील भी, वहीं गंदगी करने वाले दुकानदारों को समझाईश भी दी। एसडीएम ने नगर की गलियों में पहुँचकर लोगों से समस्याएं जानी ओर नगर परिषद के अधिकारियों को इनको दूर करने के निर्देश दिए।
देखा जाए तो नगर परिषद मुंगावली स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में प्रदेश व देश में अन्य नगर परिषदों को पीछे छोड़ने हुए काफी आगे थी और देश में बेस्ट जोन की पच्चीस हजार से कम आबादी वाली नगर परिषदों में 126 वे स्थान पर थी। मध्यप्रदेश के समस्त 378 निकायों में 92 वां स्थान था वहीं प्रदेश को पच्चीस हजार से कम आबादी वाली नगर परिषदों में 29 वां नम्बर था। गन्दगी भारत छोड़ो अभियान में नगर परिषद को प्रदेश में पहला स्थान मिला था। इसी प्रदर्शन को आगे जारी रखते हुये स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में नगर परिषद मुंगावली को पहले स्थान पर लाने के लिए नगर परिषद में प्रशासक एसडीएम राहुल गुप्ता और सीएमओ विनोद उन्नीतान दिन रात एक कर रहे हैं और गली गली पहुँचकर लोगों को नगर को स्वच्छ बनाने में मदद करने की अपील कर रहे हैं।