अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। दो दिन पहले अवैध उत्खनन (Illegal mining) को लेकर अशोकनगर की मीडिया द्वारा चलाए गए अभियान के बाद प्रशासन अब रेत के अवैध उत्खनन (Illegal Sand Mining) करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने लगा है। दो दिन पहले मुंगावली में बड़ी कार्रवाई के बाद आज चंदेरी एसडीएम ने प्राणपुर के पास रेत के एक बड़े भंडार पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान प्रशासन ने यहां से तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की है, साथ ही रेत को धोने के लिए उपयोग करने वाले ट्यूब वेल को भी जेसीबी की मदद से बंद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक चन्देरी थाने के प्राणपुर में एक स्थान पर भारी मात्रा में रेत का भंडारण किया गया था। प्रशासन ने एसडीएम विजय यादव के नेतृत्व में यहां कार्रवाई की है। फिलहाल यहाँ से 3 ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर ली गई है। बताया जा रहा है कि रेत कारोबारी प्राणपुर के आसपास की नदियों से रेत ला कर एक स्थान पर संग्रह करते थे। यहां लगे ट्यूब वेल से रेत को धो कर बेचा जाता था। अशोकनगर जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है